Thursday, April 24, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशखुशखबरी! Noida International Airport को जोड़ने वाला Ganga Expressway को YEIDA की...

खुशखबरी! Noida International Airport को जोड़ने वाला Ganga Expressway को YEIDA की मंजूरी, बुलंदशहर समेत इन शहरों की बदल जाएगी तकदीर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसेे बड़े एयरपोर्ट जिसका जल्द परिचालन शुरू होने जा रहा है, इसको लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है। वहीं अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से नए एक्सप्रेसवे यानि Ganga Expressway को जोड़ा जाएगा, जिसे अब YEIDA यानि (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने भी मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के अनुसार यह
(ई-वे) Noida International Airport को बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर से जोड़ेगा, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

YEIDA ने Noida International Airport को जोड़ने वाला Ganga Expressway की दी मंजूरी

आपको बता दें कि YEIDA ने Noida International Airport से जोड़ने के लिए नए Ganga Expressway तैयार किया जाएगा जिसे यीडा ने मंजूरी दे दी गई है, वहीं प्राधिकरण जल्द इसके लिए जमीन अधिग्रहण की भी प्रक्रिया शुरू करेगा, माना जा रहा है कि इससे 80 से अधिक गांवों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है, जिसमे कुछ हिस्सा गौतम बुद्ध नगर का है, और काफी हिस्सा बुलंदशहर और उसके आसपास का है। जानकारी के मुताबिक नया एक्सप्रेसवे (ई-वे) नोएडा हवाई अड्डे को बुलंदशहर शहर, औरंगाबाद, सियाना, गढ़मुक्तेश्वर और बुलंदशहर जिले के अन्य छोटे इलाकों से जोड़ेगा। जिससे इलाकों का पूरा कायाकल्प होने की उम्मीद है।

एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे जुड़ते ही बदल जाएगी बुलंदशहर की तकदीर

120 मीटर चौड़े और 74.3 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे अलाइमेंट को YEIDA ने मंजूरी दे दी है, जो सीधा Noida International Airport को Ganga Expressway से जोड़ेगा, माना जा रहा है कि इससे बुलंदशहर, सियाना, गढ़मुक्तेश्वर, औरंगाबाद और आसापास के इलाकों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। अलाइमेंट जुड़ने के बाद यह परियोजना नोएडा सेक्टर 21 में यमुना एक्सप्रेसवे से होकर गुजरेगी और बुलंदशहर के शहरी क्षेत्र, औरंगाबाद और बी.बी. नगर सहित अन्य कस्बों से गुजरने के बाद गंगा एक्प्रेसवे पहुंचेगी।

जिससे आसपास के लोगों को फायदा पहुंचेगा, नए होटल, रेस्टोरेंट, फ्लैटों का निर्माण होगा, जिससे रियलटी सेक्टर को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही रोजगार में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा इन इलाकों की पहुंच सीधा नोएडा इंटरनेशल तक हो जाएग।

Latest stories