Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के 5वें अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। भले ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने में देरी हो रही है। मगर इसी बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यूपी समेत कई अन्य राज्यों के साथ सीधे लिंक किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक अहम अपडेट आया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Ganga Expressway को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लिंक किया जाएगा। इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी यह है कि यमुना विकास प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा को मंजूरी देते हुए एनओसी दे दी है। ऐसे में गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी के कई शहरों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना काफी सरल हो जाएगा।
Noida International Airport से लिंक होगा गंगा एक्सप्रेसवे
कई खबरों में बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को Ganga Expressway से जोड़ने के लिए लगभग 54 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली-एनसीआर के शहर और करीब आ जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे लगभग 74 किलोमीटर लंबा होगा। वर्तमान समय में इसका निर्माण कार्य यूपी के मेरठ से प्रयागराज के बीच चल रहा है। मगर यमुना विकास प्राधिकरण की मंजूरी के बाद अब इसका विस्तार गौतमबुद्धनगर तक किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे नोएडा, बुलंदशहर को काफी फायदा पहुंचाएगा।
माना जा रहा है कि इस मेगा एक्सप्रेसवे के जरिए नोएडा, बुलंदशहर की औद्योगिक स्थिति काफी हद तक बदल सकती है। नोएडा, बुलंदशहर की इंडस्ट्रियों में विकास की नई लहर देखने को मिल सकती है। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच हो जाएगी, तो बुलंदशहर के साथ नोएडा के उत्पादों को इस एक्सप्रेसवे के जरिए आसानी से विदेशों में भेजा जा सकेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ने पर बदल जाएगी इन 2 शहरों की तकदीर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ganga Expressway को मेरठ से Noida International Airport तक लाया जाएगा। ऐसे में गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ, नोएडा और बुलंदशहर की तकदीर बदल सकती है। बता दें कि बुलंदशहर अपनी चीनी मिट्टी के बर्तन यानी कॉकरी के लिए काफी प्रचलित है। इसके साथ ही लकड़ी का फर्नीचर उद्योग भी विकास की नई रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, नोएडा में मौजूद उद्योगों को भी इस एक्सप्रेसवे के जरिए काफी लाभ होने की आशंका है। माना जा रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने में काफी गंभीर हैं। ऐसे में इस अहम प्रोजेक्ट पर जल्द ही कार्य शुरू किया जा सकता है।