सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport से वाराणसी, मुंबई समेत इन शहरों के बीच जल्द...

Noida International Airport से वाराणसी, मुंबई समेत इन शहरों के बीच जल्द शुरू होगा संचालन; उद्घाटन को लेकर सुगबुगाहट तेज; जानें तारीख व अन्य जरूरी अपडेट

Date:

Related stories

Noida International Airport: देश के चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की जल्द शुरूआत होने जा रही है। बता दें कि इस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का करोड़ों देशवासी इंतजार कर रहे है। वहीं माना जा रहा है कि अक्टूबर की आखिरी तक इस एयरपोर्ट की शुरूआत हो सकती है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 अक्टूबर 2025 से इसका संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

वाराणसी, मुंबई समेत इन शहरों के बीच जल्द शुरू होगा संचालन

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 प्रमुख शहरों के लिए संचालन शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक शुरुआत में, देश के दस प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी। इनमें चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अहमदाबाद, जयपुर आदि शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद है। बता दें इस एयरपोर्ट से संचालन शुरू होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर दवाब कम होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट तक की पहुंच आसान बनाने के लिए बसों का भी संचालन शुरू किया जाएगा। जिससे पैसे और समय दोनों के बचत होने की उम्मीद है।

ई-सिटी बसें चलने से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को कैसे होगा फायदा

गौरतलब है कि ई-सिटी बसें चलने से यात्रियों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद क्योंकि ग्रेटर नोएडा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी लगभग 40 किलोमीटर की है। यानि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए सबसे नजदीक शहर यही होगा। जिसके देखते हुए प्राधिकरण लगातार यहां पर सुविधाएं तैयार कर रहा है। इसके अलावा ई-सिटी बसें चलने से यात्रियों का काफी पैसा बचेगा, क्योंकि टैक्सी के बजाय वह बस से सफर कर सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से यात्रियों का दवाब भी कम होने की उम्मीद है, साथ ही आसपास के शहर को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories