Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोए़डा नें लगातार विकास कार्यों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं अब जल्द नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास दो अंडरपास का निर्माण कार्य होने जा रहा है, जिसके लिए 15 एजेंसियां आगे आई हैं। सबसे पहले इन एजेंसियों की फाइनेंशियल बीड खोली जाएगी। गौरतलब है कि इस दो नए अंडरपास के पास कई सेक्टर और गांवों को जाम और डायवर्जन से निजात मिलेगी, साथ ही दिल्ली समेत अन्य जगहों पर जाना और आसान हो जाएगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास दो अंडरपास का होगा निर्माण
जानकारी के मुताबिक एक अंडरपास सेक्टर-128 और दूसरा – 166 के पास बनने जा रहा है, सबसे खास बात है कि इन एक्सप्रेसवे पर चलने वाले लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। बताते चले कि यहां के लोगों को लगभग हर दिन जाम, डायवर्जन और ट्रैफिक की मार झेलनी पड़ती है। माना जा रहा है कि इन दोनों अंडरपास बनने के बाद आवाजाही और आसान हो जाएगी। सबसे खास बात है कि इन दोनों अंडरपासों को एक ऐसे तकनीक से बनाई जाएगी, जो खासतौर पर तेज और सुरक्षित कंस्ट्रक्शन के लिए जानी जाती है। इस तकनीक को डायाफ्राम तकनीक कहा जाता है। वहीं अगर इसके दाम की बात करें तो सेक्टर-128 में बनने वाले अंडरपास की लागत करीब 81 करोड़ हो सकती है।
इन सेक्टर और गांवों को फायदा होने की उम्मीद है – Noida News
सुल्तानपुर गांव अंडरपास सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन के पास बनाया जाएगा और इससे विशटाउन, सुल्तानपुर और सेक्टर 128, 129, 105 और 108 में आने-जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी। 700 मीटर लंबे अंडरपास पर 80 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसकी समय सीमा अनुबंध मिलने से 18 महीने निर्धारित की गई है। नोएडा प्राधिकरण की योजना है कि अगर सब कुछ तय समय से होता रहा, तो अगस्त 2025 तक दोनों अंडरपासों का काम शुरू होकर 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इस पूरे प्लान से नोएडा के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और एक्सप्रेसवे पर सफर करना कहीं ज्यादा आसान और ट्रैफिक फ्री होगा।