Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida Plots News: नोएडा के सेक्टर 41, 51, 61 से लेकर 151...

Noida Plots News: नोएडा के सेक्टर 41, 51, 61 से लेकर 151 तक बट रहे प्लॉट, घर बनाना है तो ऐसे खरीदें

Noida Plots News: नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नोएडा में प्लॉट खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों को नोएडा में घर खरीदना है उनके लिए ये एक अच्छा विकल्प है।

Noida Plots News
Noida Plots News: Picture Credit: Google संभावित फोटो

Noida Plots News: अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नोएडा में बसने का प्लान कर रहे हैं और प्लॉट को तलाश रहे हैं तो यकीन मालिए ये खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि दिल्ली से सटे नोएडा के कई सेक्टरों में घर बनाने के लिए प्लॉट मिल रहे हैं। खास बात ये है कि, इसके आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। ई -निलामी के माध्यम से इन प्लॉट को अपना किया जा सकता है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ये मौका दिया जा रहा है। जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं।

नोएडा के इन सेक्टरों में मिल रहे प्लॉट

नोएडा प्राधिकरण ने इन प्लॉट्स को खरीदने की सुविधा नोएडा के कुछ चुनिंदा सेक्टर में दी है। घर बनाने के लिए 41,44 , 48,57,53,56,61,72,99,105,122, और 151 जैसे सेक्टर में जमीन मिल रही है। इन स्थानों पर आप घर बनाने के लिए आन लाइन आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। खबरों की मानें तो जमीन और प्लॉट से जुड़ी हुई जानकारियां बहुत जल्द नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी को सार्वजनिक रुप से अपलोड कर दिया जाएगा।

Noida Plots News: नोएडा में कैसे करें प्लॉट बुक?

अगर आप नोएडा प्राधिकरण की इस योजना के तहत घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए सिर्फ 2300 रुपए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर जमा करना होंगे। वहीं, रिजर्व करने की रकम 50 हजार रुपए रखी गई है। इससे कम की फीस में प्लॉट को रिजर्स नहीं कर सकेंगे। इन प्लॉट को नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। जो लोग भी इन्हें खरीदना चाहते हैं, उन्हें प्लॉट पर लगी बोली से ज्यादा पैसों की बोली लगानी होगी। इसके बाद ही वो इसे खरीद सकेंगे। जो भी इच्छुक लोग ऐसा कर लेंगे उनकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरु हो जाएगी। बुकिंग की जानकारी और आवेदन के लिए आप नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। जी न्यूज में छपी खबर के अनुसार प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है और 30 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, 4 नवंबर तक इससे जुड़े पेपर्स को जमा करना होगा।

Exit mobile version