Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNew Year 2025 पर लखनऊ में कोहराम! मां और 4 बहनों के...

New Year 2025 पर लखनऊ में कोहराम! मां और 4 बहनों के लिए काल बने ‘अरशद’ ने सभी को उतारा मौत के घाट, जानें पुलिस का पक्ष

Date:

Related stories

New Year 2025: देश के विभिन्न हिस्सों में आज नववर्ष की धूम है। नववर्ष की शुरुआत के साथ लोग जश्न मनाते हुए मौज-मस्ती कर इस पल को स्मृतियों में अमर करना चाहते हैं। इसी बीच न्यू ईयर 2025 की शुरुआत के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोहराम मचा है। दरअसल, मोहम्मद अरशद नामक एक युवक अपने ही परिजनों के लिए काल बन गया और अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया। यूपी पुलिस इस पूरे प्रकर को लेकर गंभीर है और मामले की बारीकी से तहकीकात करने में जुट गई है। बता दें कि New Year 2025 की शुरुआत के साथ हुए इस हत्याकांड ने सभी को दहला कर रख दिया है।

लखनऊ हत्याकांड को लेकर पुलिस का पक्ष क्या?

राजधानी लखनऊ में न्यू ईयर 2025 पर एक ही परिवार के 5 जनों की हत्या वाले मामले को लेकर पुलिस गंभीर है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी का कहना है कि ”आज होटल शरण जीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा के रहने वाले अरशद नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में ही उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी है। इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

जॉइन्ट सीपी बब्लू कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “राजधानी Lucknow में स्थित एक होटल में 5 लोगों के शव मिले हैं। इसमें 4 लड़कियां और उनकी मां हैं। होटल के कर्मचारियों ने कहा कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी वहां थे। मामले में आगे की जांच की जा रही है।”

New Year 2025 पर राजधानी में कोहराम!

गौरतलब है कि लखनऊ में न्यू ईयर 2025 की पूर्व संध्या जश्न भरा माहौल रहा। इस दौरान लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की। हालांकि, सुबह की शुरुआत एक दुखद घटना से हुई जिसको लेकर राजधानी में कोहराम मचा है। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या से जुड़ी खबर सुनकर लोग स्तब्ध हो जा रहे हैं। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि New Year 2025 की शुरुआत के साथ परिवार के लिए काल बने अरशद को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। लखनऊ पुलिस भी मामले को लेकर गंभीर है और बारीकी से जांच कर कदम उठा रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories