शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशConstitution Day पर लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की शपथ! जानें...

Constitution Day पर लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की शपथ! जानें विकसित भारत के संकल्प पर क्या कुछ बोले मुख्यमंत्री

Date:

Related stories

Constitution Day: लखनऊ से लेकर यूपी के तमाम अन्य हिस्सों में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की है। सीएम योगी ने लखनऊ में स्थित लोक भवन में संविधान दिवस पर शपथ दोहराते हुए विकसित भारत का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत आत्मनिर्भर होगा तो विकसित भारत की संकल्पना दूर नहीं है। सीएम योगी ने इससे इतर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की स्मृतियों को नमन करते हुए सभी देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी है।

लोक भवन में Constitution Day पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बने सीएम योगी!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने संविधान को भारतीय विविधता को एकता के सूत्र में पिरोने वाला बताया है जिस पर सभी भारतवासियों को गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।

सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत के संविधान की मूल प्रति हर भारतवासी के घर में होनी चाहिए और उसकी प्रस्तावना का वाचन हर परिवार में होना चाहिए। दरअसल, आज संविधान दिवस पर लखनऊ में ‘उद्देशिका’ का सशपथ पाठन किया गया है। इसके साथ ही कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका उत्साहवर्धन किया है।

विकसित भारत के संकल्प पर सीएम योगी ने डाला प्रकाश!

लोक भवन में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने विकसित भारत के संकल्प पर प्रकाश डाला है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत आत्मनिर्भर होगा तो ‘विकसित भारत’ की संकल्पना दूर नहीं है। विकसित व आत्मनिर्भर भारत के लिए हर देशवासी को पंचप्रण के साथ जुड़ना होगा। सीएम योगी ने लोगों से यूनिफॉर्म धारी सेना-अर्धसेना, पुलिस बल के जवानों के प्रति सम्मान का भाव रखने की अपील की है। इससे इतर मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए सभी से देशहित में योगदान देने का आह्वान किया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories