Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSambhal CO Anuj Chaudhary के बयान पर छिड़े घमासान के बाद AIIA...

Sambhal CO Anuj Chaudhary के बयान पर छिड़े घमासान के बाद AIIA की दो टूक! Holi पर मस्जिद के इमामों से नमाज को लेकर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

Sambhal CO Anuj Chaudhary: संभल सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान क्या दिया, कि सियासी पारा चढ़ने लगा। संभल सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली पर्व को लेकर दिए बयान के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी तेज हो गया है। अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने भी इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए सभी मस्जिद कमेटी के इमामों से खास अपील कर दी है। Sambhal CO Anuj Chaudhary के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए AIIA चीफ ने कहा है कि मैं सभी इमामों से नमाज को कुछ घंटे टालने का आग्रह करता हूं, ताकि होली पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो सके।

Sambhal CO Anuj Chaudhary के बयान पर छिड़े घमासान के बाद AIIA की दो टूक!

मौलाना साजिद रशीदी ने संभल सीओ अनुज चौधरी के ‘होली पर्व’ वाले बयान पर कहा है कि “देश में सद्भाव, भाईचारा और एकता बनाए रखने के लिए, अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन की ओर से मैं सभी भारतीयों से अपील करना चाहता हूं। खासकर उन जगहों पर जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं। हम अपनी जुम्मा की नमाज को टाल सकते हैं। दोपहर 1 बजे नमाज करने के बजाय, हम इसे दोपहर 2:30 बजे शेड्यूल कर सकते हैं, ताकि होली का जश्न शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। दोनों तरफ कुछ अराजक तत्व समस्या पैदा कर सकते हैं। मैं सभी से उनसे सावधान रहने के साथ सभी इमामों से नमाज को कुछ घंटे टालने का आग्रह करता हूं।”

मौलाना रशीद फिरंगी महली ने भी Sambhal CO Anuj Chaudhary के बयान को इशारों-इशारों में जायज़ बताते हुए बड़ी बात कह दी है। उनका कहना है कि “इस साल होली और जुम्मा एक ही दिन यानी 14 मार्च को पड़ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए और हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल, लखनऊ ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सभी मुसलमानों और मस्जिद कमेटियों से अपील की गई है कि जुम्मा की जो नमाज 12:30 से 1 बजे तक होती है, उसे एक घंटे बाद कर दिया जाए, ताकि होली मनाने वालों को कोई परेशानी न हो। जो लोग नमाज के लिए बाहर निकलते हैं, वे रंगों से दूर रह सकें।”

संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर क्या बोले रामजन्मभूमि-बाबरी विवाद के वादी इकबाल अंसारी?

इकबाल अंसारी ने Sambhal CO Anuj Chaudhary द्वारा होली पर्व को लेकर दिए बयान पर पक्ष रखते हुए कहा है कि “होली, दिवाली ऐसी परंपराएं हैं जिनका हम बचपन से पालन करते आए हैं। हम बचपन से ही खुशी-खुशी होली खेलते आए हैं। मैं आज भी साधुओं के साथ होली खेलता हूं। ये अलग समय है। अयोध्या के लोग बाहर निकलकर एक साथ होली खेलते हैं। हिंदू और मुसलमान दोनों होली खेलते हैं। हमें रंगों से कोई परहेज नहीं है।” बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने तल्ख अंदाज में कहा था कि “जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें।” अनुज चौधरी के इस बयान के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories