---Advertisement---

Parliament Terror Attack 2001 की 24वीं बरसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया! शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया स्मरण

Parliament Terror Attack 2001 की 24वीं बरसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की खास प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने इस आतंकी हमले में जान गवाने वालों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया है।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

On: शनिवार, दिसम्बर 13, 2025 12:27 अपराह्न

Parliament Terror Attack 2001
Follow Us
---Advertisement---

Parliament Terror Attack 2001: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का दौर जारी है। इसी बीच आज 13 दिसंबर की तारीख आ गई है जो संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की 24वीं बरसी है। आज ही के दिन वर्ष 2001 में आतंकियों ने लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन पर हमला किया था। इस आतंकी हमले की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के 5 जवान व अन्य कुछ कर्मचारी वीरगति को प्राप्त कर गए थे। इन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की खास प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके प्रति राष्ट्र के सदैव कृतज्ञ रहने की बात कही है।

सीएम योगी की Parliament Terror Attack 2001 की 24वीं बरसी पर खास प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर आज संसद भवन पर 2001 में हुए आतंकी हमले की 24वीं बरसी पर प्रतिक्रिया जारी की गई है।

सीएम योगी के हैंडल से लिखा गया है कि “लोकतंत्र के मंदिर भारत के संसद भवन पर आज ही के दिन वर्ष 2001 में हुआ कायराना आतंकी हमला राष्ट्र की स्वायत्तता, स्वाभिमान और लोकशक्ति पर नृशंस आघात था। इस हृदय विदारक घटना में अपने प्राणों की आहुति देकर संसद की गरिमा और राष्ट्र की रक्षा करने वाले अमर वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। जय हिंद!”

गोलियों की गूंज से हिल गई थी राजधानी दिल्ली

आज से ठीक 24 वर्ष पहले 13 दिसंबर, 2001 को संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही चल रही थी। पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा था। इस हंगामे का कारण महिला आरक्षण बिल था। तभी करीब 11.30 बजे एक सफेद एंबेसडर कार संसद भवन के गेट नंबर 12 से प्रवेश करती है। हड़बड़ी में कार उपराष्ट्रपति की खड़ी गाड़ी से टकराती है और फिर कार सवार आतंकी आनन-फानन में फायरिंग शुरू कर देते हैं।

अंधाधुंध फायरिंग के बाद सुरक्षाकर्मियों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जाती है और पूरी दिल्ली गोलियों की गूंज से हिल जाती है। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से सभी 5 आतंकियों को मार गिराया जाता है। हालांकि, इस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के 5 जवान, सीआरपीएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी, राज्यसभा सचिवालय के 2 कर्मचारी और एक माली की भी जान जाती है। वर्ष 2001 में हुए इस हमले के बाद वैश्विक स्तर पर इसकी चर्चा हुई और आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की आवाज उठी थी।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 29, 2026

Rashifal 29 January 2026

जनवरी 28, 2026

Fog Alert 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

कल का मौसम 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

US Iran Conflict

जनवरी 28, 2026

Vande Bharat Sleeper Train

जनवरी 28, 2026