Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida Airport की कनेक्टिविटी से यात्रियों को होगा बड़ा फायदा, दिल्ली के...

Noida Airport की कनेक्टिविटी से यात्रियों को होगा बड़ा फायदा, दिल्ली के IGI हवाई अड्डे से सस्ती होगी टिकट, यहां पढ़ें डिटेल

Date:

Related stories

Noida Airport: नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से फ्लाइट का टिकट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तुलना में काफी सस्ता होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकांश फ्लाइट के टिकटों पर एक हजार से 1500 रुपये तक की बचत हो सकेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि यूपी में एटीएफ वेट चार्ज केवल 1 प्रतिशत लगेगा, जो कि दिल्ली में 25 प्रतिशत तक लगता है।

यह चार्ज कम होने की वजह से जेवर में तैयार हो रहे एयरपोर्ट से हवाई सफर लोगों को सस्ता पड़ेगा। यमुना अथॉरिटी की ओर से पहले ही दावा किया गया है कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से पहले ही दिन से 65 हवाई जहाज उड़ान भरेंगे।

कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस

जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। दिवाली तक करीब एक हजार मजदूर और बढ़ाने की तैयारी है। दूसरी तरफ एयरपोर्ट से हाईस्पीड कनेक्टिविटी देने के विकल्पों पर भी लगातार मंथन चल रहा है। दिल्ली के आईजीआई से कनेक्टिविटी देने के लिए हाईस्पीड मेट्रो की डीपीआर होल्ड कर दी गई है। जबकि, RapidX से हाई स्पीड कनेक्टिविटी देने का विचार चल रहा है।

नोएडा एयरपोर्ट पर सस्ती मिलेगी टिकट

नायल (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली स्थित आईजीआई से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी देना इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जेवर से फ्लाइट का टिकट सस्ता मिलेगा। एटीएफ वेट चार्ज यूपी में एक प्रतिशत है और दिल्ली में 25 प्रतिशत है जिसके चलते अधिकांश टिकटों पर 1000 से 1500 रुपये प्रति टिकट की छूट लोगों को मिल सकेगी।

ऐसे में तमाम यात्री ऐसे होंगे जो कि आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आगे की यात्रा के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आएंगे। इसका एक कारण तो टिकट सस्ता होना रहेगा और दूसरा कारण ज्यादा फ्लाइट की उपलब्धता रहेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories