Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow Kanpur Expressway पर यात्रियों को मिलेगी खास सुरक्षा, एक्सीडेंट से बचाने...

Lucknow Kanpur Expressway पर यात्रियों को मिलेगी खास सुरक्षा, एक्सीडेंट से बचाने का जाने क्या है महाप्लान?

Lucknow Kanpur Expressway : लखनऊ से कानपुर की दूरी खत्म होने वाली है। बहुत जल्द लखनऊ कानपुर एक्सप्रसे वे खोल दिया जाएगा। इसकी ऑपनिंग होते ही यात्री का सिर्फ समय और पैसा ही नहीं बचेगा बल्कि उसे सुरक्षा भी मिलेगी।

Lucknow Kanpur Expressway
Lucknow Kanpur Expressway: Picture Credit: Google

Lucknow Kanpur Expressway: लखनऊ से कानपुर की दूरी कम करने के लिए 63 किलो मीटर लंबा 6 लेन का एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इसके बनते ही दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में जो समय पहले 3 घंटे लगता था अब वो सिर्फ 45 के आस-पास लग सकता है। इस सड़क पर 120 किमी/घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसे इसी साल 15 दिसंबर तक खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे को सिर्फ अत्याधुनिक ही नहीं बनाया जा रहा है बल्कि हादसों से बचने के लिए सुरक्षित भी बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस वे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास तरह का महाप्लान तैयार किया जा रहा है।

Lucknow Kanpur Expressway कितना होगा सुरक्षित?

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर चल रहे यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। वाहनों को आपस में टकराने से बचाने के लिए इसमें कई सारे अंडरपास और फ्लाईओवर की सुविधा दी जाएगी। जिससे ट्रैफिक जाम भी ना लगे और यात्रा सुगम हो सके। इस एक्सप्रेस वे पर यात्रियों के लिए रेस्ट रुम के साथ-साथ अस्पताल, एम्बुलेंस और ट्रॉमा सेंटर की सुविधा दी जाएगी। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे शहीद पथ से होते हुए कानपुर के आज़ाद चौराहे तक बनाया जा रहा है। 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे की लागत 47000 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है।

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे कब तक खुलेगा?

अभी इस 63 किलो मीटर लंबे एक्सप्रेस पर काम चल रहा है। जिसकी वजह से सार्वजनिक तौर पर इसे नहीं खोला गया है। जैसे ही 6 लेन का बन रहा एक्सप्रेस वे पूरा होता है वैसे ही 15 दिसंबर 2025 तक इसे खोल दिया जाएगा।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का रुट मैप

उत्तर प्रदेश में बन रहे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे अभी बना भी नहीं है और यात्रियों के द्वारा इसका रुट मैप काफी सर्च किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे को लखनऊ के शहीद पथ से बनाया जा रहा है। जिसके बाद ये नवाबगंज, बंथर, बनी, कांथा, तौरा, नेवरना और अमरसस अटा से होते हुए कानपुर में गंगा ब्रिज तक जाएगा।

Exit mobile version