Sambhal Police Post: सियासी गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक चर्चा का केन्द्र बन चुका संभल एक नई वजह को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, Sambhal में स्थित जामा मस्जिद के सामने एक नई पुलिस चौकी का निर्माण होना है। इसके लिए आज भूमि पूजन भी कर लिया गया है। स्थानीय ASP श्रीश चंद्र का कहना है कि “जामा मस्जिद के पास पुलिस की तैनाती रहेगी। उनके आवासीय व अन्य सुविधाओं को देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है।” एएसपी का कहना है कि Sambhal Police Post में आवश्यकतानुसार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
Sambhal Police Post निर्माण को लेकर क्या है प्रशासन का पक्ष?
संभल में स्थित जामा मस्जिद के पास नए पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर प्रशासन का पक्ष स्पष्ट है। एएसपी श्रीश चंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि “जामा मस्जिद के पास पुलिस बलों के आवास के लिए पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण योजना दिशानिर्देशों के अनुसार लेआउट का पालन करेगा। आवश्यकनुसार पुलिस कर्मियों को यहां तैनात किया जाएगा।”
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने संभल में नए पुलिस चौकी के निर्माण से पहले भूमि पूजन से जुड़ा वीडियो जारी किया है। वीडियो में एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र और कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर Sambhal Police Post की नींव रखते नजर आ रहे हैं।
भूमि पूजन कराने पहुंचे पंडित शोभित शास्त्री ने कहा कि “किसी भी भवन का निर्माण करने से पहले, हम वास्तु मंडल देवता की पूजा करते हैं। चौकी के निर्माण के लिए भी भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया था। हमने प्रार्थना करके पूजा की और खुदाई शुरू करने से पहले भूमि से आशीर्वाद लिया।”
संभल हिंसा के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन!
नवंबर के आखिरी सप्ताह में 24 तारीख को संभल में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए। इसके बाद संभल में हिंसा भड़क उठी। शासन के निर्देश पर एसटीएप चीफ अमिताभ यश ने खुद मोर्चा संभाला और बड़ी कठिनाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया। संभल हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में पहले अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए दशकों से बंद पड़े शिव मंदिर को खोला गया। उसके बाद बिजली विभाग की सक्रियता से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला और इसी कड़ी में प्राचीन स्थल भी मिले। प्राचीन स्थलों में कूप और बावड़ी का जिक्र खूब हुआ है। यही वजह है कि प्रशासन एहतियात के तौर पर संभल में नए पुलिस चौकी का निर्माण कर रहा है, ताकि पुलिस बलों की तैनाती कर कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।