Monday, February 17, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशShamli Encounter: अंधाधुंध फायरिंग से दहला शामली, अरशद समेत कई खूंखार बदमाश...

Shamli Encounter: अंधाधुंध फायरिंग से दहला शामली, अरशद समेत कई खूंखार बदमाश ढ़ेर, जानें किन मामलों में वांछित थे आरोपी?

Date:

Related stories

दूर तलक गूंजेगी Milkipur Bypoll Result की आवाज! 2027 के लिए BJP ने लिखी पटकथा, विपक्ष के लिए क्या है खास संदेश? पढ़ें

Milkipur Bypoll Result: नज्म़ पर जोर देते हुए इस खबर की शुरुआत करते हैं। अमरोहवी साहब की मशहूर नज्म़ 'बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी' के सियासी मायने भी क्या खूब हैं।

Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर में मतदान के बीच पूर्व CM Akhilesh Yadav का गंभीर आरोप! चाक-चौबंद के बीच ECI ने रखा पक्ष

Milkipur Bypoll 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही और 11 बजे तक 29.86 फीसदी और 1 बजे तक 44.59 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

Ghazipur में रफ्तार का कहर! दुर्घटना की चपेट में आए Maha Kumbh से लौटे श्रद्धालु, कई ने मौके पर तोड़ा दम; जानें ताजा स्थिति

Ghazipur Accident: धार्मिक समागम महाकुंभ से लौटे दर्जनों श्रद्धालु बीच रास्ते में ही मार्ग दुर्घटना की चपेट में आ गए हैं। रफ्तार का कहर श्रद्धालुओं पर टूट पड़ा और मौके पर ही 6 यात्रियों ने दम तोड़ दिया है।

Baghpat Accident: बागपत में ‘लड्डू पर्व’ पर भीषण हादसा! मचान जमींदोज होने से कई लोगों की मौत, मचा कोहराम

Baghpat Accident: पश्चिमी यूपी के बागपत में कोहराम मचा है। दरअसल, बागपत में लड्डू महोत्सव के दौरान लकड़ी से बना मचान जमींदोज हो गया। मचान तले दबने से 7 लोगों की दुखद मौत होने की सूचना है।

आज का मौसम 28 Jan 2025: GKP, बाराबंकी में घना कोहरा, Ayodhya, Prayagraj में खिलेगी धूप! जानें Noida-Ghaziabad की वेदर रिपोर्ट?

आज का मौसम 28 Jan 2025: यूपी के पूर्वी इलाकों में मौसम का रुख पश्चिमी जिलों से ठीक विपरित नजर आ रहा है। एक ओर पूर्वी यूपी में घने कोहरे और ठंड ने आफत मचा रखी है तो, वहीं दूसरी ओर नोएडा, गाजियाबाद जैसे जिलों में धूप खिल रही है।

Shamli Encounter: पश्चिमी यूपी के संवेदनशील जनपद में एक शामली, आज अंधाधुंध फायरिंग से दहला है। दरअसल, यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने आज शामली में दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित कई बदमाशों को ढे़र किया है। इसमें इनामी बदमाश अरशद के साथ उसके अन्य साथी शामिल हैं। शामली एनकाउंटर जिले के झिंझाना इलाके में हुआ। UP STF की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम में 4 बदमाश ढ़ेर हुए हैं। वहीं एक STF इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर भी है। एसटीएफ का कहना है कि Shamli Encounter में मारे गए आरोपियों पर पहले से ही लूट, डकैती और हत्या के प्रयास समेत कुछ गंभीर मामलों में प्राथमिकी दर्ज था।

Shamli Encounter में अरशद समेत कई खूंखार बदमाश ढ़ेर

समाचार एजेंसी एएनआई ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के हवाले से एक अहम खबर दी है। समाचार एजेंसी की ओर से शामली एनकाउंटर से जुड़े अपडेट साझा किए गए हैं। STF का कहना है कि शामली जिले के झिंझाना इलाके में हुए मुठभेड़ में फोर्स ने 4 बदमाशों को मार गिराया है। इस प्रकरण में एक एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील को भी गोलियां लगी हैं। घायल इंस्पेक्टर का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है।

Shamli Encounter से जुड़ी ब्रीफिंग जारी करते हुए STF ने कहा है कि “मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह के सदस्य अरशद के साथ तीन अन्य मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी घायल हो गए। उन्होंने गंभीर चोट के कारण दम तोड़ दिया है। अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के मामले में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के अन्य मामले भी दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान, एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं और उनका इलाज चल रहा है। उन्हें मेदांता, गुड़गांव रेफर किया गया है।”

दशकों बाद यूपी का सबसे बड़ा मुठभेड़ बना शामली एनकाउंटर

गौरतलब है कि शामली से पूर्व यूपी के जौनपुर में वर्ष 2004 में ऐसा ही एक मुठभेड़ देखने को मिला था। उस दौरान बावरिया गिरोह के 8 खूंखार बदमाश मुठभेड़ में मारे गए थे। उसके बाद अब वर्ष 2025 में Shamli Encounter में 4 खूंखार बदमाशों को एसटीएफ ने मार गिराया है। UP STF की ओर से ये भी बताया गया कि शामली में बदमाशों ने करीब 40 मिनट तक पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की। इस दौरान 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। अतत: एसटीएफ ने बदमाशों को निशाना बनाते हुए उन्हें सफलापूर्वक मार गिराया।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories