Shamli Encounter: पश्चिमी यूपी के संवेदनशील जनपद में एक शामली, आज अंधाधुंध फायरिंग से दहला है। दरअसल, यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने आज शामली में दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित कई बदमाशों को ढे़र किया है। इसमें इनामी बदमाश अरशद के साथ उसके अन्य साथी शामिल हैं। शामली एनकाउंटर जिले के झिंझाना इलाके में हुआ। UP STF की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम में 4 बदमाश ढ़ेर हुए हैं। वहीं एक STF इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर भी है। एसटीएफ का कहना है कि Shamli Encounter में मारे गए आरोपियों पर पहले से ही लूट, डकैती और हत्या के प्रयास समेत कुछ गंभीर मामलों में प्राथमिकी दर्ज था।
Shamli Encounter में अरशद समेत कई खूंखार बदमाश ढ़ेर
समाचार एजेंसी एएनआई ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के हवाले से एक अहम खबर दी है। समाचार एजेंसी की ओर से शामली एनकाउंटर से जुड़े अपडेट साझा किए गए हैं। STF का कहना है कि शामली जिले के झिंझाना इलाके में हुए मुठभेड़ में फोर्स ने 4 बदमाशों को मार गिराया है। इस प्रकरण में एक एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील को भी गोलियां लगी हैं। घायल इंस्पेक्टर का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है।
Shamli Encounter से जुड़ी ब्रीफिंग जारी करते हुए STF ने कहा है कि “मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह के सदस्य अरशद के साथ तीन अन्य मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी घायल हो गए। उन्होंने गंभीर चोट के कारण दम तोड़ दिया है। अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के मामले में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के अन्य मामले भी दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान, एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं और उनका इलाज चल रहा है। उन्हें मेदांता, गुड़गांव रेफर किया गया है।”
दशकों बाद यूपी का सबसे बड़ा मुठभेड़ बना शामली एनकाउंटर
गौरतलब है कि शामली से पूर्व यूपी के जौनपुर में वर्ष 2004 में ऐसा ही एक मुठभेड़ देखने को मिला था। उस दौरान बावरिया गिरोह के 8 खूंखार बदमाश मुठभेड़ में मारे गए थे। उसके बाद अब वर्ष 2025 में Shamli Encounter में 4 खूंखार बदमाशों को एसटीएफ ने मार गिराया है। UP STF की ओर से ये भी बताया गया कि शामली में बदमाशों ने करीब 40 मिनट तक पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की। इस दौरान 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। अतत: एसटीएफ ने बदमाशों को निशाना बनाते हुए उन्हें सफलापूर्वक मार गिराया।