Sharda University: नोएडा में स्थिति शारदा यनिवर्सिटी में BDS छात्रा की मौत से सनसनी मच गई। गौरतलब है कि यह खबरे फैलने के बाद छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल बीते दिन Sharda University में पढ़ रही सेकेंड ईयर की BDS छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में है, और इस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल BDS छात्रा ज्योति शर्मा ने दो टीर्चस पर गंभीर आरोप लगाया है और अपने सुसाइड नोट में लिख कि उसकी मौत के जिम्मेदार वही दोनों होंगे। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा माजरा।
Sharda University में BDS छात्रा की मौत से मची सनसनी
दरअसल बीते दिन यानि 18 जुलाई 2025 को Sharda University की एक BDS छात्रा ने अपने रूम में फांसी लगा ली जिससे उसकी जान चली गई। छात्रों के मुताबिक, हॉस्टल के 12वें फ्लोर में ज्योति के साथ 3 और छात्राएं रहती हैं। शुक्रवार शाम ज्योति कमरे में अकेली थी। साथी छात्राएं बाहर गई थीं। शाम करीब 7 बजे एक छात्रा आई। उसने देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके दो बार धक्का देने से दरवाजा खुल गया। देखा तो ज्योति फंदे पर लटकी थी, फिर उसने वार्डन और अन्य स्टूडेंट्स को इसकी सूचना दी।
BDS छात्रा ने अपने टीर्चस पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि BDS की सेकेंड ईयर छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में अपने दो टीचरों का नाम लिखा और उन्हें ही मौत का जिम्मेदार ठहराया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए PCP और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शैरी मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, मेरा अपमान किया। उनकी वजह से लंबे समय से मैं डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी, मैं अब और नहीं जी सकती।” बता दें कि पुलिस ने दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमे एक पुरूष और महिला शामिल है।
Sharda University में BDS छात्रा की मौत एक्शन में दिखी यूपी पुलिस
मामला बढ़ता है यूपी पुलिस भी इस केस में एक्शन मोड में नजर आ रही है, इस मामले में ADCP ग्रेटर नोएडा ने जानकारी देते हुए कहा कि
“थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत हुई घटना के संबंध परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये नामजद 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है”। Sharda University में छात्रा की मौत के बाद से छात्रों ने भी कैंपस के अंदर जमकर विरोध किया।