Thursday, December 12, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को...

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

Date:

Related stories

Jhansi Video: ‘मुफ्ती खालिद’ को हिरासत में लेने पहुंची NIA व ATS को आवाम ने घेरा! सुर्खियां बटोर रहा उग्र भीड़ से जुड़ा वीडियो

Jhansi Video: विदेश फंडिग से जुड़ा मामला और मुफ्ती खालिद, ये दोनों टर्म आज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। चलिए हम आपको पूरा प्रकरण विस्तार से बताते हैं। दरअसल, आज NIA व ATS की एक टीम मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेने के लिए झांसी पहुंची।

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

Atul Subhash: मीडिया पर भड़क उठे Nikita Singhania के परिजन! ‘हमें कोई बात..,’ कह कर किया वकील का जिक्र; देखें Video

Atul Subhash: "पहले आप फोन बंद कीजिए।" ऐसा कहना है आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिजनों का। दरअसल अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मौत के बाद दहेज उत्पीड़न व अलगाव से जुड़े मुद्दों पर खूब चर्चा हो रही है।

‘ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से..,’ Sapna Singh के बेटे की मौत पर बड़ा खुलासा! जानें क्यों हत्या की आशंका जता रहे परिजन?

Sapna Singh: माया नगरी मुंबई से लेकर यूपी व देश के विभिन्न हिस्सों में 'सागर' नाम के युवक की चर्चा जोरों पर है। सागर कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सपना सिंह (Sapna Singh) का बेटा था। सपना सिंह के बेटे सागर का शव उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित इज्जतनगर इलाके में मिला है।

Atul Subhash के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला! दहेज और अलगाव के मामलों में कानून के दुरुपयोग पर क्यों उठ रहे सवाल?

Atul Subhash: दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व अलगाव से जुड़े मामलों को लेकर एक अलग विषय छिड़ गई है। इसकी वजह है जौनपुर के रहने वाले युवा टेक एक्सपर्ट अतुल सुभाष का आत्महत्या करना।

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ‘उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004′ (SC on UP Madarsa Act) की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने का फैसला सुनाया है। SC ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) द्वारा 22 मार्च के दिए फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें यूपी मदरसा एक्ट को रद्द किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और लखनऊ ईदगाह के इमाम खलीद रशीद फिंरगी (Maulana Khalid Rasheed Firangi) ने खुशी जाहिर कर खास बात कही है। उनका कहना है कि उच्चतम न्यायलय के इस फैसले से मदरसा से जुड़े लोगों में अपार खुशी है।

SC on UP Madarsa Act- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

यूपी मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 (SC on UP Madarsa Act) को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गया फैसला योगी सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। SC की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मदरसा एक्ट संविधान का उल्लंघन नहीं है। ऐसे में इस एक्ट पर इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को खारिज किया गया है।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन जस्टिस की बेंच का कहना है कि “यूपी मदरसा अधिनियम केवल इस हद तक असंवैधानिक है यदि वह फाजिल और कामिल के तहत उच्च शिक्षा की डिग्री प्रदान करता है, जो यूजीसी अधिनियम के भी विपरीत है।” सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद यूपी में 16000 से ज्यादा मदरसों का संचालन पुन: पहले की भांति होगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताई खुशी

उच्चतम न्यायालय द्वारा हाई कोर्ट के फैसले को खारिज कर यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक वैधता मिलने के बाद खलीद रशीद फिंरगी ने खुशी जाहिर की है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और लखनऊ ईदगाह के इमाम रशीद फिंरगी का कहना है कि “इस फैसले से मदरसे से जुड़े लोगों में खुशी है। यूपी मदरसा एक्ट का मसौदा यूपी सरकार ने ही तैयार किया था। ऐसा कैसे हो सकता है सरकार द्वारा तैयार किया गया अधिनियम असंवैधानिक होगा? हमने पहले भी कहा है कि हम मदरसों में इस्लामी शिक्षा के अलावा आधुनिक शिक्षा भी देते हैं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories