Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Yojana: आत्मनिर्भर बनने के सपनों को साकार करने का क्षण आ गया है। यूपी की योगी सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत राज्य के युवा और युवतियों को बिना ब्याज 5 लाख तक का लोन उपलब्ध करा रही है। इसका एकमात्र लक्ष्य लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि राज्य से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उद्यमी उभरकर निकलें।
खास बात ये है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना यानी सीएम युवा का लाभ 8वीं पास युवक-युवती भी उठा सकते हैं। उनके पास बस मान्यता प्राप्त संस्थान से स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या डिग्री होना चाहिए। ऐसे आवेदकों को सीएम युवा योजना के तहत यूपी सरकार 5 लाख तक का लोन दे रही है, जिससे वो अपने आत्मनिर्भर बनने के सपनों को साकार कर उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं।
बिना ब्याज Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Yojana के तहत मिल रहा 5 लाख तक का लोन!
यूपी सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 5 लाख तक का ऋण उपलब्ध करा रही है। इस योजना की खास बात है कि इसका लाभ बिना याज और बिना गारंटी पर मिल रहा है। ऐसे आवेदक जो 8वीं पास भी हैं और उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या डिग्री है, तो वे सीएम युवा योजना का लाभ उठा सकते हैं। सनद रहे कि आपको पीएम स्वनिधि योजना को छोड़कर केंद्र या राज्य सरकार की अन्य योजना (जिसमें ब्याज या पूंजी शामिल हो) का लाभ नही मिल रहा हो।
ऐसे आवेदक MSME पोर्टल msme.up.gov.in पर जाकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र पर इसकी जांच होगी और फिर बैंक जांच को रफ्तार देकर अपना अप्रूवल देगा जिसके बाद लोन की राशि आवेदक के खाते में जारी की जाएगी। यूपी सरकार की ओर से मिल रहा ये लोन बिना ब्याज और बिना गारंटी के उपलब्ध है। 21 से 40 वर्ष तक के पात्र युवक-युवती झटपट इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का लाभ उठाकर साकार कर सकेंगे सपने!
इस योजना का लाभ उठाकर लाभार्थी अपने कारोबार की शुरुआत या उसे रफ्तार दे सकता है। ऐसी स्थिति में यदि परिश्रम अनुकूल रही तो आप अपने सपने साकार कर सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत लोन के बदले आपको ब्याज नहीं देना है। आप 4 साल तक इस लोन को जमा कर लेते हैं तो किसी तरह की गारंटी भी देने की आवश्यकता नहीं है।
यदि 2 साल तक व्यवसाय फलता-फूलता रहा तो सरकार 10 फीसदी मार्जिन मनी भी देगी जो बाद में सब्सिडी के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। ऐसे में यहां भी लाभ मिल सकता है। यदि आप मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो एमएसएमई की साइट पर जाकर पुख्ता जानकारी ले सकते हैं।






