Kanwar Yatra 2025: ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा को भव्य रूप देने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। इस दिशा में यूपी से उत्तराखंड, बिहार, झारखंड समेत अन्य तमाम राज्यों में प्रशासन अलर्ट हो गया है। कहीं कांवड़ यात्रा 2025 के लिए रास्ते निर्धारित किए जा रहे हैं, तो कहीं कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले ढ़ाबा मालिकों के लिए निर्देश जारी हो रहा है। इसी क्रम में मेरठ मंडल के कमिश्नर डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद ने ढ़ाबा संचालकों के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि Kanwar Yatra 2025 के दौरान यदि कहीं से भी निर्देश न मानने की शिकायत आई, तो ढ़ाका मालिकों को गंभीर परिणाम भुगतना होगा। प्रशासन का इस बात पर जोर है कि पवित्र श्रावण मास में कांवड़ उठाने वालों के लिए अच्छी गुणवत्ता से भरे शुद्ध भोजन की उपलब्धता कराई जाए।
ढ़ाबा मालिकों के लिए Kanwar Yatra 2025 से पूर्व जारी हुए अहम निर्देश!
यहां बात मेरठ के संदर्भ में हो रही है जहां मंडल कमिश्नर डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद की ओर से निर्दश जारी हुए हैं। मंडल कमिश्नर ने साफ तौर पर कहा है कि “जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान कांवड़ मार्ग पर सभी भोजनालयों के बाहर खाद्य पदार्थों की सूची और उनके मूल्य प्रदर्शित किए जाएं। खाद्य सुरक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि अनिवार्य खाद्य सुरक्षा पंजीकरण के प्रमाण पत्र, जिस पर मालिक का नाम और पंजीकरण संख्या प्रदर्शित हो, भोजनालयों के बाहर भी प्रदर्शित किए जाएं। एक क्यूआर कोड भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे कांवड़ियों को भोजनालय के मालिकों के बारे में जानकारी मिल सके।”
मंडल कमिश्नर ने Kanwar Yatra 2025 को लेकर आगे कहा कि “ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कांवड़ियों को यात्रा के दौरान अच्छी गुणवत्ता और शुद्ध भोजन मिल सके।” प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि निर्देश का पालन न करने वाले ढ़ाबा मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
कांवड़ यात्रा 2025 से पूर्व बड़ा ऐलान कर चुके हैं CM Yogi
मालूम हो कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से Kanwar Yatra 2025 के संदर्भ में कई ऐलान किए जा चुके हैं। अधिकारियों को कांवड़ शिविर लगाने, सड़कों की मरम्मत कराने, वॉच टावर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, शौचालय, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही भी स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान प्रस्तावित मार्ग पर मांस आदि की बिक्री नहीं होगी। इसके अलावा शराब की दुकानें बंद रहेंगी और धार्मिक यात्राओं में अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ये सब कुछ इसीलिए किया जा रहा है कि ताकि कांवड़ यात्रा कायदे से संपन्न हो सके और कांवड़ियों की आस्था-भाव को तनिक भी ठेस ना पहुंचे।