शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में सीएम...

CM Yogi Adityanath: राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में सीएम योगी का संबोधन! जानें क्यों किया विदेशी हुकूमत की दुस्साहस का जिक्र?

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ धूम-धाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में लखनऊ में भी जश्न का माहौल है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम का हिस्सा लेने पहुंचे जहां उन्होंने हॉल में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के इस क्षण के ऐतिहासिक बताते हुए उन तमाम वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जिन्होंने राष्ट्र की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विदेशी हुकूमत द्वारा वर्ष 1905 में बंग-भंग के माध्यम से भारत की भुजाओं को काटने वाले दुस्साहसिक निर्णय की भी याद आई। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे उस दौर में वंदे मातरम गीत ने भारत वासियों को एकजुट होकर विदेशी हुकूमत का प्रतिकार करने की प्रेरणा दी थी। मुख्यमंत्री योगी ने इससे इतर भी कई बातों का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय गीत के एतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला है।

राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में CM Yogi Adityanath का संबोधन!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया है।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि “जब विदेशी हुकूमत ने वर्ष 1905 में बंग-भंग के माध्यम से भारत की भुजाओं को काटने का दुस्साहसिक निर्णय लिया था, तब वंदे मातरम ने भारत वासियों को एकजुट होकर इसका प्रतिकार करने की एक नई प्रेरणा दी।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “जब भारत का हर नागरिक स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों के मार्ग पर आगे बढ़ता है तो सही मायने में वह वंदे मातरम का ही गान कर रहा होता है।”

वंदे मातरम की महत्व का जिक्र करते हुए सीएम योगी कहते हैं कि “राष्ट्रगीत भारत की भक्ति और शक्ति की सामूहिक शाश्वत अभिव्यक्ति का एक भावपूर्ण स्वरूप है। राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत यह गीत, हम सभी की सामूहिक अभिव्यक्ति को भारत माता के प्रति समर्पित करने का संदेश देता है और प्रत्येक भारतीय हृदय में मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का भाव जागृत करता है।”

धूम-धाम से मनाई जा रही वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ

राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ देशभर में धूम-धाम से मनाई जा रही है। इस खास दिन पर पीएम मोदी ने राष्ट्रगीत के वंदन स्वरूप स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट जारी किया है। ये क्षण राष्ट्रीय चेतना और भारत माता के उपासकों के लिए गौरवपूर्ण है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक कृत्य का जिक्र करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया है और देशवासियों से वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर जश्न मनाने की अपील की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories