गुरूवार, दिसम्बर 18, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम वी सुतार के...

CM Yogi Adityanath: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम वी सुतार के निधन पर पसरा मातम! यूपी सीएम ने भी शोक संदेश जारी कर दी श्रद्धांजलि

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: कला जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति होने की खबर सामने आई है। गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम वी सुतार नहीं रहे। मूर्ति राम सुतार के निधन पर संपूर्ण देश में मातम पसरा है। कला से लेकर सियासी जगत समेत तमाम अन्य दिग्गज राम वी सुतार को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संदेश जारी कर शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। यूपी सीएम ने राम वी सुतार के निधन को कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है जिसको लेकर संपूर्ण देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

मूर्तिकार राम वी सुतार के निधन पर CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर मूर्तिकार राम वी सुतार के निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम वी सुतार के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ लिखते हैं “महान मूर्तिकार, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार, पद्म भूषण श्री राम वी सुतार जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

मशहूर शिल्पकार के निधन पर पसरा मातम!

देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज फिर एक बार चर्चित मूर्तिकार राम वी सुतार के नाम की चर्चा हो रही है। इसका प्रमुख कारण है उनका निधन जिसका जिक्र कर लोग उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राम वी सुतार 100 वर्ष के थे और वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। अंतत: बुधवार की रात नोएडा स्थित उनके आवास पर मूर्तिकार का निधन हो गया। राम वी सुतार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इतर संसद भवन के बाहर ध्यानमग्न मुद्रा में महात्मा गांधी की प्रतिमा, संसद भवन परिसर में लगी जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा, संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा जो कोलकाता एयरपोर्ट पर लगाई गई है इन्हें भी अपने हाथों से बनाया था। मशहूर मूर्तिकार के निधन के बाद पूरे देश से उनके लिए शोक संदेश जारी हो रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories