CM Yogi Adityanath: पूर्वांचल का केन्द्र माने जाने वाले गोरखपुर में आज काफी चहल-पहल रही। जगह-जगह चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती नजर आई। इसका प्रमुख कारण रहा सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर दौरा। दरअसल, आज सीएम योगी गोरखपुर में हैं जहां प्रात: उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की समस्याएं सुनी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूर-दराज इलाकों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि फरियादियों की शिकायत का त्वरित समाधान हो, ताकि उनकी परेशानियां दूर हो सकें।
गोरखपुर में CM Yogi Adityanath का जनता दर्शन!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में प्रात: जनता दर्शन कर अधिकारियों के निर्देश जारी किए हैं। जनता दर्शन से जुड़ी खास तस्वीर सीएम ऑफिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट की गई है।
सुशासन और जनकल्याण का संकल्प…
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने आज @GorakhnathMndr परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और सभी के त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।#JantaDarshanUP pic.twitter.com/Uw9JRU9Bmk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 27, 2026
तस्वीरों में सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों की शिकायत सुनते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर लिखा गया है कि “सुशासन और जनकल्याण का संकल्प। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और सभी के त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।” इन खास तस्वीरों में मुख्यमंत्री फरियादियों से शिकायत पत्र लेते और अधिकारियों को निर्देशित करते नजर आ रहे हैं।
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पीड़ितों को आर्थिक मदद का आश्वासन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान कई ऐसे लोगों की शिकायत सुनी जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। आर्थिक कमजोरी उनके इलाज में बांधा बन रही है। ऐसे सभी लोगों को सीएम योगी ने आर्थिक मदद का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर शासन में भेजा जाए, ताकि जल्द से जल्द सरकारी कोष से आर्थिक मदद मिल सके। सीएम योगी ने इससे इतर भी अन्य मसलों को लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फरियादियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए हैं।





