Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: UPPSC के खिलाफ क्यों फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा? पुलिस बल...

UP News: UPPSC के खिलाफ क्यों फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा? पुलिस बल तैनात होने के बावजूद कर रहे विरोध प्रदर्शन

Date:

Related stories

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में अभ्यर्थियों का गुस्सा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के खिलाफ फूट पड़ा है। उनका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर पड़े हैं। इस दौरान उन्होंने हाथों में पोस्टर्स लेकर नारेबाजी शुरू कर दी है। पुलिस की बैरिकेड से भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हो गई लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग हैं। हालांकि क्या आपको पता है कि आखिर क्यों छात्र कर रहे हैं यह प्रदर्शन। आइए जानते हैं पूरी खबर।

UP News: क्यों प्रदर्शन कर रहे छात्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों की यह मांग है कि आर ओ और ए आर ओ 2023 (RO ARO 2023) और पीसीएस प्री एग्जाम (PCS Pre Exam) 2024 को एक ही दिन में एक ही शिफ्ट में करवाया जाए ताकि किसी भी छात्र के साथ नाइंसाफी ना हो। बता दें कि पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने वाली है जबकि आरओ एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होने वाली है।

अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के तहत छात्रों की है ये मांग

इस बारे में छात्रों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत यह विरोध प्रदर्शन करेंगे और यह अनिश्चितकालीन होने वाली है। जब तक कि आयोग उनकी मांग को नहीं मान लेते हैं। उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि दोनों ही परीक्षाओं को एक दिन एक ही शिफ्ट में करवाई जाए। नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पुलिस की बेरिकेडिंग से भी बेखौफ हैं छात्र

बता दे कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल कि तैनाती की गई है और यूपी लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने पुलिस का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। बेरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बावजूद इसके छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है और उनका गुस्सा फूट पड़ा है। पुलिस की तरफ से कार्रवाई जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक एनडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से यह अपील की है कि किसी निश्चित स्थान पर जाकर विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपे ताकि आगे की कार्यवाही हो सके लेकिन छात्र यह मानने को तैयार नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories