Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी में होटल, रेस्टोरेंट को लेकर Yogi Adityanath ने जारी...

UP News: यूपी में होटल, रेस्टोरेंट को लेकर Yogi Adityanath ने जारी किया नया आदेश, गंदी चीजों की मिलावट पर होगी कड़ी कार्रवाई; जानें डिटेल

Date:

Related stories

UP News: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने यूपी में सभी रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को एक नया फरमान जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से देश के विभिन्न जगहों से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमे देखा गया था कि कभी जूस, कभी रोटी में व्यक्ति द्वारा गंदी चीजों की मिलावट कर लोगों को दी जाती थी। वहीं इसके रोकथाम के लिए योगी सरकार ने नया फरमान जारी कर दिया है।(UP News) आईए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

रेस्टोरेंट, होटल और ढ़ाबे पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

योगी सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी रेस्टोरेंट, होटल और ढ़ाबों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। सभी संचालक सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखेंगे। जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

साफ सफाई का रखना होगा खास ख्याल

जारी आदेश में कहा गया है कि खान- पान केंद्रों पर पूर्ण रूप से साफ- सफाई होना अनिवार्य है। इसके अलावा खाना बनाने और खाना परोसने वाले व्यक्ति को मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगी।

गंदी चीजों की मिलावट पर होगी कड़ी कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी फरमान के अनुसार अगर जूस- दाल और रोटी जैसी खान- पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट सामने आती है तो संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी (UP News)।

समय- समय पर होगी जांच

ढाबों और रेस्टोरेंट में खान-पान के सामानों की जांच समय समय पर की जाएगी। इन दुकानों के संचालकों और सभी कर्मचारियों का सत्यापन कराया जाएगा।

दुकान के आगे संचालक का नाम लिखा होना अनिवार्य

खान- पान की दुकानों पर उसके संचालक, प्रोपराइटर और मैनेजर का नाम और पता प्रमुखता से लिखा होना अनिवार्य होगा। इसके लेकर एक संशोधन भी तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी के कई जिलों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमे रोटी, जूस में गंदी चीजों की मिलावट की गई है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

Latest stories