बुधवार, दिसम्बर 17, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Police Vacancy: 81 हजार तक की सैलरी! कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती यूपी...

UP Police Vacancy: 81 हजार तक की सैलरी! कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती यूपी के युवाओं के लिए है गोल्डन चांस; फटाफट करें आवेदन

Date:

Related stories

UP Police Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे यूपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। दरअसल, यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 1352 पदों पर वैकेंसी निकली है। ये युवाओं के लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है।

इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो 15 जनवरी, 2026 तक चलेगी। कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर चयनित होने वाले युवाओं को पे बैण्ड 5200-20200 ग्रेड पे-2400 नए वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के आधार पर 25500 से लेकर 81100 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। ऐसे में रोजगार की तलाश में जुटे युवक फटाफट आवेदन कर तैयारी में जुटकर इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं।

कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती यूपी के युवाओं के लिए है गोल्डन चांस – UP Police Vacancy

ऐसे तमाम युवा जो यूपी पुलिस का हिस्सा बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं, कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर होने वाली भर्ती उनके लिए गोल्डन चांस है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। सनद रहे कि यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A की इस भर्ती के लिए पुरुष एंव महिला दोनों अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन की शुरुआत 16 दिसंबर, 2025 से हो गई है जो 15 जनवरी, 2026 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upprpb.in पर जाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। कुल 1352 रिक्त पदों में अनारक्षित के लिए 545, ईडब्ल्यूएस के लिए 134, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 364, अनुसूचित जाति के लिए 283 और अनुसूचित जनजाति के लिए 26 पद हैं। इस भर्ती का हिस्सा बनकर चयनित होने वाले युवाओं को 25500 से 81100 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।

आवेदन और पात्रता से जुड़े डिटेल

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करना आवश्यक है जिसके लिए इन प्रक्रियाओं का पालन करना अनिवार्य होगा। सबसे पहले www.upprpb.in साइट पर जाकर One Time Registration करें। तत्पश्चात अपनी इमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर डिजीलॉकर पर व्यक्तिगत विवरणों की जानकारी दें। अपना पासवर्ड बनाएं और कैप्चा के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें। इसके बाद लॉगइन करें और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर फॉर्म भरना स्टार्ट करें। फिर फोटो और हस्ताक्षर दर्ज करें और आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म को सब्मिट करें। इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी।

पात्रता– यूपी पुलिस की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष से कम हो। उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित के साथ उत्तीर्ण हो और भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एकीडेटेड एन कंप्यूटर एंड कम्युनिकेशन विभाग से कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल की परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण हो। ऐसे उम्मीदवार 15 जनवरी, 2026 से पहले आवेदन पूर्ण कर इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं।

नोट– यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories