UP Scholarship Scam: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कई सख्त कदम उठाती है। मगर कई बार कुछ मामले सरकार की छवि पर बुरा प्रभाव डाल देते है। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्कैम एक ऐसी ही मामला है। दरअसल, यूपी के मेरठ में कांस्टेबल की पत्नी पर 70000 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल की तैनाती यूपी के कानपुर में है। कांस्टेबल की पत्नी पर बी.एड की पढ़ाई के दौरान धोखाधड़ी से लगभग 70000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त करने का आरोप है।
UP Scholarship Scam में हैरान करने वाला खुलासा
‘Financial Express’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्कैम के तहत कांस्टेबल की पत्नी ने सरकारी लाभ लेने के लिए अपने पति की बजाय अपनी मां का इनकम सर्टिफिकेट इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री नगर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए कांस्टेबल की पत्नी पर डाक्यूमेंट में हेरफेर करने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित नंगला ताशी निवासी ने 24 नवंबर 2022 को इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरोपी महिला की शादी 21 अगस्त 2022 को, बी.एड. में दाखिले से पहले ही हो गई थी। ऐसे में उचित नियमों के मुताबिक, शादी के बाद स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए महिला को अपने पति का आय प्रमाण पत्र लगाना था। लेकिन उसने अपनी माँ का प्रमाण पत्र जमा कर दिया।
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्कैम की जांच के बाद दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी महिला को अपने पाठ्यक्रम के दौरान 2022-23 में 33710 रुपये और 2023-24 में 36360 रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। हालांकि, वेरिफिकेशन के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने उन्हें यह पैसा सरकारी खजाने में वापस करने को कहा है। UP Scholarship Scam मामले की जांच के बाद संबंधित अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज करने को कहा है। वहीं, सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।