Akhilesh Yadav: औचक एक सियासी दौरा यूपी में सुर्खियों का विषय बना है। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के बीच सपा मुखिया आज आगरा पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने फतेहपुर सीकरी में स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी की। अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी नजर आईं।
बाबरी विध्वंस की बरसी पर गोपनीय रूप से हुए इस दौरे को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी नेताओं के साथ आम जनता भी अखिलेश यादव के सलीम चिश्ती दरगाह दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दे रही है। ऐसे ही एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘राम मंदिर नहीं जाएंगे ये, पर अब चिश्ती भी न बचा पाएंगे इनको।’ इससे इतर भी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
दरगाह पर डिंपल यादव, जया बच्चन संग Akhilesh Yadav को देख प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू!
सियासी गलियारों में एक दौरे को लेकर पारा चढ़ता नजर आ रहा है। तल्ख प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू है जो सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है।
दरअसल, अखिलेश यादव आज औचक फतेहपुर सीकरी पहुंच गए जहां उन्होंने हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उनके साथ डिंपल यादव और जया बच्चन भी नजर आईं। इस दौरे ने सूबे का सियासी पारा भी चढ़ा दिया है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

एबीपी न्यूज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वीडियो में साप मुखिया, डिंपल यादव, जया बच्चन व अन्य लोग दरगाह पर नजर आ रहे हैं। इसी हैंडल के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ‘ठाकुर गौरव कुशवाहा’ लिखते हैं “राम मंदिर नहीं जाएंगे ये, पर अब चिश्ती भी न बचा पाएंगे इनको।” इससे इतर भी तमाम अन्य यूजर्स हैं जो अखिलेश यादव के फतेहपुर सीकरी दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सुर्खियों में सपा मुखिया का फतेहपुर सीकरी दौरा
सियासी गलियारों से इतर सामान्यत: चौक-चौराहों पर भी अखिलेश यादव के फतेहपुर सीकरी दौरे को लेकर चर्चा हो रही है। आज यानी 6 दिसंबर (बाबरी विध्वंस की बरसी) पर सपा मुखिया का सलीम चिश्ती दरगाह दौरा के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। तमाम स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में अखिलेश यादव, डिंपल यादव और जया बच्चन का दरगाह पहुंचना यूं तो एक सामान्य दौरा है, लेकिन सियासी गलियारों में दौरे की टाइमिंग सवालों के घेरे में है।






