Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरKedarnath Temple के सामने प्रेमी जोड़े को चढ़ा प्यार का भूत, Viral...

Kedarnath Temple के सामने प्रेमी जोड़े को चढ़ा प्यार का भूत, Viral Video देख भड़के यूजर्स बोले-  ‘ये मंदिर है हनीमून स्पॉट नहीं’

Date:

Related stories

Kedarnath Temple: सावन का महीने कल से शुरू होने वाला है। ऐसे में पूरी संभावना जताई जा रही है कि  केदारनाथ धाम में श्रद्धालु की काफी भीड़ लगने वाली है। एक तरफ हर कोई भक्त चाहता है कि कैसे भी करके बाबा का दर्शन हो जाए, तो वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में एक प्रेमी जोड़े ने वीडियो बनाकर अपने प्यार का इजहार किया है। खबरों की मानें तो यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं लोगों ने जब केदारनाथ धाम का यह वीडियो देखा तो आग बबूला हो गए। इस पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया भी दी है। इस लिहाज से देखा जाए तो अब प्रेमी युगल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।    

प्रेमी जोड़े ने किया Kedarnath Temple में प्यार का इजहार

जब कभी भी सावन का महीना आता है, तो श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के दरबार में लग जाती है। पैर रखने के लिए जगह नहीं होते। लेकिन इस बार केदारनाथ धाम में कुछ ऐसा हुआ है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रही। दरअसल यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है पीले कपड़ों में एक प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार बाबा के धाम में कर रहे हैं। इस दौरान युवती अपने प्रेमी को घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहना रही है। जबकि लड़का हसकर अंगूठी पहन रहा है। इसके बाद दोनों एक दूसरे के गले मिलते है। वहीँ खबरों की मानें तो वीडियो में दीख रहें प्रेमी जोड़ा एक ब्लॉगर बताए जा रहे हैं।  

वायरल वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर ट्रोल 

जब से यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, लोगों ने अपना प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। कुछ लोग इसे ठीक बता रहे है तो वहीं कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए यह एक धार्मिक स्थल है, तो वहीं दूसरे ने लिखा- ‘ये मंदिर है हनीमून स्पॉट नहीं’ 

वहीं मामले को तूल पकड़ता देख केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि धार्मिक स्थल की कुछ गरिमा, मान्यताएं और आस्था होती है, इसके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। श्रद्धालुओं को चाहिए कि वह यहां आकर बाबा की पूजा अर्चना करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories