Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand Budget 2023: CM Dhami ने की बजट की तारीफ, बताया 2025 तक का प्लान

Uttarakhand Budget 2023: CM Dhami ने की बजट की तारीफ, बताया 2025 तक का प्लान

0

Uttarakhand Budget 2023: बुधवार को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विधानसभा में राज्य का पूर्ण बजट2023 पेश किया गया। राज्य के वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने करीब 79 हजार करोड़ का बजट पेश किया था। आज सीएम धामी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य के इस बजट में पर्यटन,स्वास्थ्य,ग्रामीण विकास, वन एवं कृषि इत्यादि क्षेत्रों के आधारभूत ढ़ाचागत विकास पर अधिक जोर दिया गया है।

जानें क्या है पूरी योजना

उत्तराखंड की सीएम धामी सरकार ने बुधवार को राज्य बजट पेश किया था। सीएम धामी ने राज्य के आधारभूत ढ़ांचागत विकास पर अधिक जोर दिया है। उनका लक्ष्य है इस बजट से युवाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उनका जोर है कि राज्य के युवा रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करने के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। इससे एक नया वर्क कल्चर निर्मित होगा।

समूचे बजट में सात सूत्रीय योजना

• मानव संसाधन में निवेश पर जोर
• प्राद्यौगिकी एवं आधुनिक विकास
• समावेशी विकास के साथ अंत्योदय
• सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण और संवर्धन में पूंजीगत व्यय
• निर्बाध एवं सुरक्षित संयोजकता
• इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन
• स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर
• जोशीमठ आपदा के लिए 1हजार करोड़ का प्रावधान
• केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित आश्रम पद्धति के 16 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था

ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2023: यात्रा के लिए अब तक हुए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन, जानें कब खुलेंगे बाबा

बजट की सीएम ने खूब तारीफ

राज्य के वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा पेश किए गए बजट 2024 को सीएम धामी ने शानदार बताया। ये बजट ‘हमारे सशक्त उत्तराखंड@2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है।’ ऐसे शानदार बजट के लिए वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने पीएम मोदी की अवधारणा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’ पर आधारित समावेशी संतुलित बजट तैयार किया। जोशीमठ को फिर से खड़ा करने का संकल्प हमारी पहली प्राथमिकता है। इस बात का ये पूर्ण बजट गवाह है। जिसके लिए1 हजार करोड़ हमने आवंटित किए हैं।
ये भी पढ़ें: Smriti Irani का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, बोली- ‘विश्वविद्यालय में बोलने की आजादी नहीं तो JNU जाकर किसका समर्थन किया’

Exit mobile version