Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में जारी चार धाम यात्रा के बीच एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक भागीरथी नदी के पास एक हैलीकॉप्टर क्रैश हो गयाा, जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग गंभीर रूप घायल हो गए है, जिन्हें आनन फानन में अस्पताल भेजा गया है। हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, वहीं हादसे के तुरंत बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो गया था, वहीं अब उत्तराखंड के सीएम Pushkar Singh Dhami ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रया दी है।
Uttarakhand Helicopter Crash पर सीएम Pushkar Singh Dhami ने जताया दुख
गौरतलब है कि Uttarakhand Helicopter Crash में 5 लोगों क जान चली गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम Pushkar Singh Dhami ने हादसे पर दुख जताया और अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है”।
भागीरथी नदी के पास हुआ ये हादसा
जानकारी के मुताबिक Uttarakhand Helicopter Crash भागीरथी नदी के पास हुआ, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर देहरादून से हरसिल हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था। वहां से पर्यटकों को सड़क मार्ग से गंगनानी तक करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। वहीं राहत बचाव की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी। रिपोर्टस के मुताबिक इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वह है कला सोनी (61), विजया रेड्डी (57), मुंबई से रुचि अग्रवाल (56), उत्तर प्रदेश से राधा अग्रवाल (79) और आंध्र प्रदेश से वेदवती कुमारी (48) की इस हादसे में मौत हो गई है।