गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand Landslide: चारधाम यात्रा बंद, 9 मजदूर लापता! सिलाई बैंड में भारी...

Uttarakhand Landslide: चारधाम यात्रा बंद, 9 मजदूर लापता! सिलाई बैंड में भारी भूस्खलन से मची भंयकर तबाही; अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी

Date:

Related stories

Uttarakhand Landslide: मानसून आते ही कई राज्यों में मौसम का रौद्र रूप को देखने को मिल रहा है, इसी बीच अत्यधिक वर्षा के कारण उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड में भारी भूस्खलन हुआ। जिससे 19 मजदूर लापता हो गए थे, जिनमे से 10 को रेस्कयू कर लिया गया था, वहीं अभी भी 9 मजदूर लापता है। इसके अलावा हाईवे का 10-12 मीटर हिस्सा पूरी तरह से बह गया है। हालांकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा चारधाम यात्रा को भी बंद कर दिया गया है।

Uttarakhand Landslide पर क्या बोले गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने Uttarakhand Landslide पर कहा कि “हमें सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि सिलाई बैंड इलाके में एक निर्माणाधीन होटल में 19-20 मजदूर काम कर रहे थे। बादल फटने से मलबा बह जाने से नौ लोग लापता हो गए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है। दस मजदूर सुरक्षित हैं। सीएम ने लापता लोगों की तलाश के निर्देश दिए हैं।

भारी बारिश के कारण पूरे उत्तराखंड में 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। तीर्थयात्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे जहां हैं वहीं रुक जाएं हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर। सभी पंजीकरण आधार से जुड़े हुए हैं। श्रद्धालुओं को बल्क मैसेज भेजे गए हैं। डीएम को सूचित किया गया है कि वे ठहरने के स्थानों पर भोजन और पानी की व्यवस्था करें”।

अत्याधिक बारिश के अलर्ट से चारधाम यात्रा बंद

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए उत्तराखंड में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। जान-माल की सुरक्षा के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और राहत एवं बचाव दल को सक्रिय कर दिया गया है। कल मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के बाद आगे की यात्रा के बारे में निर्णय लिया जाएगा। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों के लिए न निकलें(Uttarakhand Landslide)।

Latest stories