Monday, May 26, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: धामी सरकार का प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा! नई आवास नीति...

Uttarakhand News: धामी सरकार का प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा! नई आवास नीति के तहत बेहद कम दामों में मिलेगा घर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Uttarakhand News: धामी सरकार प्रदेशवासियों को जल्द सस्ते घर का तोहफा देने जा रही है, जिसके तहत जरूरतमंदों को इसका फायदा मिला सकेगा। जानकारी के मुताबिक धामी सरकार जल्द नई आवास नीति लाने वाली है, जानकारी के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) परिवारों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है, मानाा जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को इसकी फायदा मिलने की उम्मीद है।

धामी सरकार का प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा

जानकारी के मुताबिक ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आने वाले लोगों को केवल 4.5 से 5.5 लाख रुपये ही देने होंगे, जबकि शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से 1.5 लाख रूपये की धनराशि तो राज्य सरकार की तरफ से 2 से 3 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही बैंक से कर्ज लेने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा, ताकि लोगों को तुरंत लोन मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े (Uttarakhand News)।

बाखली शैली के तहत घर बनाने पर भी मिलेगा लाभ

बताते चले कि पहाड़ों पर बाखली शैली के तहत ही घर का निर्माण किया जाता है, अगर बाखली शैली की बात करें तो पहाड़ों पर अधिकांश गांवों में दोनों तरफ घर सीधी रेखा में बनाए जाते है, बीच में खुला सामूहिक आंगन होता है। इसे ही बाखली शैली कहा जाता है। अगर कोई बाखली शैली में घर बनाता है तो राज्य सरकार द्वारा 3 लाख रूपये तक की राशि मुहैया कराई जाएगी, इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति मैदानी इलाकों में 9 लाख रूपये की लागत से घर बनाता है तो केवल 5.5 लाख रूपये ही देना होगा बाकि का पैसा राज्य सरकार द्वारा ही दिया जाएगा।

स्टैंप शुल्क में भी मिलेगी बड़ी राहत – Uttarakhand News

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 6 प्रतिशत स्टैंप शुल्क लिया जाता है, साथ ही 2 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क लिया जाता है। आसाना भाषा में कहे ते 10 लाख के घर पर 60 हजार रूपये का स्टैंप शुल्क और 20 हजार का पंजीकरण शुल्क लगता था, यानि कुल 80 हजार रूपये देने पड़ते थे। वहीं अब धामी सरकार ने अब ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए स्टाम्प शुल्क मात्र 1000 रुपये और पंजीकरण शुल्क 500 रुपये होगा (Uttarakhand News)।

Latest stories