Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: पहाड़ों में रेल सेवा का विस्तार कर नए रूट का...

Uttarakhand News: पहाड़ों में रेल सेवा का विस्तार कर नए रूट का जाल बिछाएगी धामी सरकार! जानें कैसे लोगों को होगा फायदा?

Date:

Related stories

Uttarakhand News: उत्तराखंड को अमूमन पहाड़ों की भूमि भी कहते हैं क्योंकि यहां के ज्यादातर शहर या कस्बे पहाड़ी इलाकों में ही बसते हैं। पहाड़ों की वजह से ही उत्तराखंड (Uttarakhand News) में रेल नेटवर्क की कमी पाई जाती है जिससे शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने में दिक्कत होती है। हालाकि अब इस समस्या से निजात पाने के लिए केन्द्रीय बजट 2024 में विशेष ध्यान रखा गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बजट 2024 में उत्तराखंड के अंदर रेल के विस्तार के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान दिया गया है। उत्तराखंड सरकार का दावा है कि इस धनराशि के माध्यम से विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भी नए रेल रूट का जाल बिछाया जा सकेगा जिससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया सके।

उत्तराखंड में होगा रेल सेवा का विस्तार

परिवहन के एक प्रमुख माध्यम, रेल सेवा आज के दिन में लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड के लिहाज से देखें तो यहां पहाड़ों की उपस्थिति मार्ग को कभी-कभी कठिन बनाती है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नागरिकों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को विस्तार देने की तैयारी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि केन्द्रीय बजट 2024 में उत्तराखंड के अंदर रेल के विस्तार के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान दिया गया है। राज्य सरकार का दावा है कि इस प्रावधान से उत्तराखंड के विकास को नया पंख लग सकेगा और पहाड़ी राज्य के विभिन्न हिस्सों में रेल रूट का विस्तार किया जा सकेगा।

लोगों को कैसे होगा फायदा?

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में रेल रूट का विस्तार होने से सबसे ज्यादा लाभवान्वित यहां की आम जनता हो सकेगी। बता दें कि कभी तेज बारिश, तो कभी सर्दी व भूस्खलन के कारण राज्य के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित होने की खबरें आती रहती हैं। हालाकि रेल रूट का विस्तार हो जाने से एक शहर से दूसरे शहर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा सकेगा और लोगों की यात्रा आसान हो सकेगी। इसके अलावा व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ सकेंगी जिसका सकारात्मक असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगी और अनेकों नए अवसर सृजित किए जा सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories