Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई भयंकर तबाही, NH-9 समेत...

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई भयंकर तबाही, NH-9 समेत 250 से अधिक सड़के बंद; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सितंबर के महीने में भी मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक बारिश का अलग ही प्रकोप देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण कई जिलों से भूस्खलन की खबरे सामने आई है। इसके अलावा NH-9 समेत 250 से अधिक सड़के बंद हो गए है। जिसके कारण कई यात्रियों के फंसने की भी खबर है।

NH-9 समेत 250 से अधिक सड़के बंद

जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर जगह- जगह मलवा गिर गया है। जिसके कारण कई रास्ते बंद हो गए। बता दें कि इसमे नेशनल हाईवे समेत 250 से अधिक सड़के शामिल है। बता दें कि इसके अलावा 30 स्टेट हाईवे, 15 मुख्य जिला मार्ग समेत कई अन्य सड़कों के बाद होने की खबर है। हालांकि प्रशासन द्वारा मलवे को हटाने का कार्य भी तेज कर दिया गया है ताकि सड़कों को दुबारा खोला जा सके। बताते चले कि सड़कें बाधित होने के कारण कड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है (Uttarakhand News)।

भारी बारिश से 3 लोगों की मौत

भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को हुआ है। 3 दिनों से लगातार बारिश के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं व्यक्ति के लापता होने की खबर है। इसके अलावा 15 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। (Uttarakhand News) वहीं अल्मोड़ा जिले में भी एक व्यक्ति के बरसाती नाले में बहने से मौत हो गई है।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी दिया गया है। बता दें कि विभाग ने कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रशासन ने एतिहातन उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में आज स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है।

Latest stories