Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: सत्र की पहली बर्फबारी से चमकीं उत्तराखंड की वादियां, सैलानियों...

Uttarakhand News: सत्र की पहली बर्फबारी से चमकीं उत्तराखंड की वादियां, सैलानियों के आने से टूरिज्म फिर पकड़ सकता है रफ्तार

Uttarakhand News: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है और इस क्रम में सत्र की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। बता दें कि राज्य के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और रुद्रनाथ में पहाड़ बर्फ से ढ़के नजर आए।

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की खूबसतूरती किसी से छिपी नही है। ये अलबेला प्रदेश सैलानियों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है। कहते हैं यहां कि सुबह जीवंत होती है और पहाड़ो का नजारा इस दौरान बेहद ही खूबसूरत नजर आता है। बारिश के सत्र के समापन के साथ ही सैलानियों का जत्था एक बार फिर उत्तराखंड (Uttarakhand) जाने की तैयारी में लग जाता है और इस प्रदेश की प्राकृतिक वादियों का आनंद उठाना चाहता है।

अब इस क्रम में एक बार फिर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) के मौसम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मॉनसून के कमजोर पड़ने के साथ ही राज्य में पहली बर्फबारी देखने को मिली है। इस बर्फबारी का नजारा बेहद ही खूबसूरत है और एक बार फिर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्र की पहली बर्फबारी के साथ ही राज्य की टूरिज्म एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकती है।

बर्फ से ढ़की नजर आईं पहाड़ों की चोटियां

बता दें कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दृश्य बेहद ही मनमोहक होता है। इसे देखने के लिए मैदानी प्रदेशों से भारी संख्या में सैलानी इस राज्य का दौरा करते हैं और बदलते मौसम का आनंद लेते हैं। इस क्रम में राज्य के टूरिज्म को भी फायदा होता है और यहां के लोगों की आजीवीका का क्रम इन दिनों में आसान हो जाता है। इस क्रम में बता दें कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और रुद्रनाथ में इस सत्र की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। इसका नजारा बेहद खूबसूरत है और कयास लगाए जा रहे हैं कि मौसम का बदलता मिजाज एक बार फिर सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा जिससे की राज्य की टूरिज्म में इजाफा देखने को मिल सकेगा।

लगातार बदल रहा है उत्तराखंड का मौसम

बीते दिनों मॉनसून सत्र के दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण यहां सैलानियों का आना-जाना प्रभावित रहा था। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था। हालाकि मौसम विभाग की माने तो अब सूबे की मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां के पूर्वी क्षेत्रों में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है जबकि 12 सितंबर यानी कल मौसम के साफ रहने के आसार हैं। इस बदलते मौसम के मिजाज के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे की स्थिती एक बार फिर बदलेगी और सैलानियों का जत्था फिर राज्य का दौरा कर यहां की टूरिज्म में इजाफा कर सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version