Uttarakhand News: जल्द अब पहाड़ों पर भी रेल सेवा मिलने वाली है, जी हां हम बात कर रहे है ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की, गौरतलब है कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद पहाड़ों तक भी रेल की पहुंच आसान हो सकेगी। इसी बीच एक बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही ह। मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन पर ट्रैकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। बता दें कि इस स्टेशन पर अब 22 ट्रैक की जगह 26 ट्रैक बनाए जाएंगे। वहीं इस परियोजना को पूरा होने में अभी और थोड़ा समय लगा सकता है, लेकिन परियोजना के पूरा होती है ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक की पहुंच रेलवे से बेहद आसाना हो जाएगी।
ट्रैकों की संख्या में इस वजह से की जाएगी बढ़ोतरी – Uttarakhand News
रेलवे विकास निगम अधिकारियों के अनुसार कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन को और बड़ा बढ़ाएगा। अधिकारियों के अनुसार यह बदलाव सामरिक महत्ता के चलते सेना की गतिविधियों आदि के लिए लिया गया है। गौरतलब है कि स्टेशन में पहले 22 ट्रैक थे। लेकिन इसे बढ़ाकर 26 किया जाएगा। इसके अलावा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में तीन बड़े स्टेशन होंगे जिसमे योगनगरी, कर्णप्रयाग और श्रीनगर शामिल हैं (Uttarakhand News)।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में कुल 13 स्टेशन होंगे मौजूद
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में कुल 13 स्टेशन शामिल होंगे, जो ऋषिकेश से होते हुए वीरभद्र, योगनगरी, शिवपुरी, ब्यासी, देवप्रयाग, जनासू, मलेथा, श्रीनगर, धारीदेवी, तिलनी, घोलतीर, गौचर व सिंवई (कर्णप्रयाग) में स्टेशन शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस परियोजना के पूरा होते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि अभी ऋषिकेश आग सड़क के माध्यम से ही जाना होता है,वहीं परियोजना के पूरा होता ही काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, वहीं साल 2026 के आखिरी तक इसपर परिचालन भी शुरू होने की उम्मीद है।