Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand Weather Update: पहाड़ी क्षेत्र में मौसम ने बदला मिजाज, इन 6...

Uttarakhand Weather Update: पहाड़ी क्षेत्र में मौसम ने बदला मिजाज, इन 6 से 7 जिलों में हो सकती बारिश

Uttarakhand Weather Update: पिकनीक स्पॉट और पर्यटन के लिए मशहूर उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आज से 8 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसके तहत चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है।

0
Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather Update: देश के प्रमुख पहाड़ी राज्यों में से एक उत्तराखंड (Uttarakhand) को लेकर मौसम विभाग सदैव सतर्क की अवस्था में रहता है। इसको लेकर कहा जाता है यहां मौसम कभी भी अपने करवट बदल सकता है और धूप वाले मौसम के तुरंत बाद बारिश देखने को मिल सकती है। इस संबंध में प्रतिदिन की तरह मौसम विभाग ने राज्य के लिए एक बार फिर अपने पूर्वानुमान जारी किए हैं। विभाग की माने तो पहाड़ी राज्य में आगामी तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहने की बात कही गई है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्र के आवासीय लोगों को इससे सतर्क रहने को कहा है।

बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) उन राज्यों में से है जहां मॉनसून के शुरू होने के साथ ही भारी बारिश की शुरुआत हो जाती है और इसका क्रम लगातार कई महीनों तक जारी रहता है।

करवट बदल रहा मौसम

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम साफ होने की खबर आई थी। इसको लेकर लोग उत्सुक भी थे और कयास लगाए जाने लगे कि बारिश के कारण प्रभावित हुई चार धाम यात्रा की शुरुआत एक बार फिर हो सकेगी। इसके अतिरिक्त ये भी कहा गया कि बारिश के कारण प्रभावित हुआ आम जन-जीवन एक बार फिर पटरी पर लौटेगा। पर अब खबर है कि आज यानी 6 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक तीन दिनों के इस दौर में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग ने इसको लेकर कहा है कि यहां पहाड़ी क्षेत्रों में गर्जना के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकते भी देखा जा सकता है।

इन क्षेत्रों में है बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलग-अलग पहाड़ी क्षेत्रों में 6 से 8 सितंबर तक बारिश के आसार जताए हैं। इसमें उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और पौड़ी जैसे क्षेत्र हैं। मौसम विभाग ने आसार जताए हैं कि इन क्षेत्रों में आगामी दिनों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। इसमें कई पहाड़ी इलाके ऐसे हैं जहां बारिश की तीव्रता ज्यादा भी रह सकती है। बता दें कि बीते दिनों में तेज धूप के कारण इन क्षेत्रों में तापमान बढ़ गया था जिसके परिणाम स्वरुप उमस भरी गर्मी देखने को मिली थी। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इस हल्की बारिश के आगमन के साथ ही मौसम का मिजाज बदलेगा और सूबे को गर्मी से राहत मिल सकेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version