Vaishno Devi: मौसम के बदलते मिजाज ने जम्मू-कश्मीर को भी अपनी आगोश में ले लिया है। लगातार आ रही बारिश और तेज हवाएं जम्मू-कश्मीर जाने वाले पर्यटक या श्रद्धालुओं के लिए अड़चन पैदा कर रही हैं। इसी क्रम में खबर मिली है कि जम्मू के कटरा में स्थित वैष्णो देवी मार्ग पर मलबा आ गया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से हिमकोटी मार्ग प्रभावित हुआ है। वहीं खराब मौसम के कारण पिछले कुछ दिनों से हेलीकॉप्टर सेवा भी स्थगित कर दी गई है। ऐसी स्थिति में Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालु दर्शनी दरवाजा से शुरू होकर अर्धकुवारी के रास्ते भवन को जाने वाले पारंपरिक मार्ग के सहारे शक्ति पीठ तक पहुंच सकते हैं। श्रद्धालु इस बात का जरूर ख्याल रखें कि भारी बारिश के कारण स्थिति थोड़ी उलट हो चुकी है। ऐसे में अपने शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
कटरा में बारिश के बाद भूस्खलन से प्रभावित हुआ वैष्णो देवी मार्ग!
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है जिसकी वजह से कई रास्ते प्रभावित हो रहे हैं। माता वैष्णो देवी धाम की ओर जाने वाला रास्ता भी प्रकृति की मार से अछूता नहीं रहा। भारी बारिश के कारण कटरा में हिमकोटी मार्ग पर भूस्खलन के कारण सारा मलब सड़क पर आ गया। इसकी वजह से दर्शनी दरवाजा से शुरू होकर बाण गंगा, चरण पादुका, अर्धकुवारी, हिमकोटि और सांझीछत को कवर करने वाला मार्ग प्रभावित होने की खबर है। वहीं Vaishno Devi जाने के लिए संचालित की गई हेलिकॉप्टर सेवा भी खराब मौसम के कारण स्थगित है। स्थिति को देखते हुए बैटरी कार सेवा व वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी तक चलने वाली केबल कार सेवा को भी स्थगित कर दिया गया है। अब यात्री पालकी, पैदल या घोड़ा पर बैठकर यात्रा पूरी करने के लिए मजबूर हैं।
भारी बारिश के बीच Vaishno Devi जाने वाले भक्त इस रास्ते से पहुंचे धाम
चर्चित हिमकोटी मार्ग भले ही प्रभावित है। लेकिन दर्शनी दरवाजा से शुरू होकर बाण गंगा, चरण पादुका को कवर करते अर्धकुवारी को जाने वाले पारंपरिक मार्ग के सहारे यात्रा जारी है। ऐसे में Vaishno Devi पहुंचने वाले भक्त चाहें तो इस रास्ते से शक्ति पीठ पहुंच सकते हैं और माता के दर्शन-पूजन कर सकते हैं। फिलहाल श्राइन बोर्ड के निर्देशानुसार हिमकोटी मार्ग को दुरुस्त करने की कोशिश भी जारी है, ताकि श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कत का निस्तारण हो सके।