Namo Bharat RRTS corridor: दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है, यानि 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पूरी से संचालित होने लिए तैयार है, मालूम हो कि अभी यात्रियों के लिए 55 किलोमीटर का ही स्ट्रैच खुला हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द ही बाकी का स्ट्रैच खोलने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि इस कॉरिडोर से सबसे ज्यादा फायदा पश्चिमी यूपी कई जिलों को हुआ है, जिसमे, गाजियाबाद और मेरठ शामिल है। गौरतलब है कि यहां पर प्रॉपर्टी रेट में भारी उछाल देखने को मिला है। चलिए आपको बताते है कि कैसे Namo Bharat RRTS Corridor शुरू होने के बाद पश्चिमी यूपी का हुलिया कैसे बदल गया है।
Namo Bharat RRTS Corridor से कैसे बदला पश्चिमी यूपी के शहरों का हुलिया
बता दें कि 82 किलोमीटर इस Namo Bharat RRTS Corridor दिल्ली से सीधा मेरठ को जोड़ती है, जिसमे पैसे के साथ की भी काफी बचत है, बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन मेरठ से दिल्ली काम के सिलसिले या फिर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या को लेकर आते है। दिल्ली पहुंचने में पहले उन्हें 2 से 3 घंटे का समय लग जाता था, लेकिन इस नमो भारत आरआरटीएस कॉरिडोर के बनने के बाद दूरी केवल 45 मिनट से 50 मिनट के बीच रह जाएगी। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ में भी तेजी से विकास किया गया है, स्टेशन के आसपास बड़ी बिल्डिंग का निर्माण किय गया है, इसके अलावा भी विकास किया गया है, जिससे लोगों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि नए आरआरटीएस कॉरिडोर से कई शहरों का हुलिया पूरी तरह से बदल चुका है।
Meerut, Ghaziabad के प्रॉपर्टी रेट में आया जबरदस्त उछाल
बताते चले कि Namo Bharat RRTS Corridor बनने के बाद गाजियाबाद और मेरठ में प्रॉपर्टी के रेट में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जब से यह प्रोजेक्ट शुरू होने से लेकर प्रोजेक्ट के खत्म होने तक आरआरटीएस स्टेशनों की जमीन के दामों में जबरदस्त उछा देखने को मिल रहा है। यानि जो जमीन की कीमत 2023 में 8000 – 12000 रुपये प्रति वर्ग गज थी, अब उसकी कीमत 12000-20000 रूपये प्रति वर्ग गज हो गई है। इसके साथ ही रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी देखी जा रही है, स्टेशन के आसपास दुकानें खुल गई है, ऑटो, टैक्सी की तादात बढ़ गई है, यानि इस नए नमो भारत आरआरटीएस कॉरिडोर से कई शहरों के प्रॉपर्टी रेट में इजाफा तो हुआ ही है, साथ ही रोजगार में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिससे बड़ी संंख्या में लोगों को फायदा हो रहा है।