Saturday, April 26, 2025
Homeख़ास खबरेंVande Bharat Train: श्री नगर से कटरा जाने वाले यात्री इस ट्रिक...

Vande Bharat Train: श्री नगर से कटरा जाने वाले यात्री इस ट्रिक के जरिए बचाएं पैसे, बुक करने से पहले जानें बचत का महाफंडा

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: लंबे समय बाद जम्मू कश्मीर को वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को इस खास ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए ये किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. ये ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक चलेगी. इस इलाके की ये पहली Vande Bharat Express है. जो कि तमाम खूबियों से लैस है. फिलहाल टिकट को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन एक अनुमान अनुसार इस ट्रेन का किराया 800 रुपए से लेकर 2000 तक हो सकता है. ऐसे में कुछ लोगों को ये ज्यादा लग सकता है. अगर आपको भी ये ज्यादा लग रहा है तो इस खास ट्रिक के जरिए आप कुछ बचत कर सकते हैं.

Vande Bharat Train में कैसे बचाएं पैसे?

वंदे भारत एक लग्जरी ट्रेन है जो कि, हाई स्पीड के साथ शाही सुविधाएं देती है. इसलिए इसका किराया कुछ लोगों को ज्यादा लग सकता है. लेकिन आप फिर भी पैसे बचा सकते हैं. इस ट्रेन में खाने की सुविधा का ऑप्शन प्री-बुकिंग का मिलता है. अगर आप टिकट के समय ही इसे चुनते हैं तो 50 रुपए लगने वाले अतिरिक्त किराए से बच सकते हैं. वहीं, ट्रेन में ही अगर आप तुरंत ऑर्डर करेंगे तो 50 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ सकते हैं. अगर आपका सफर छोटा है तो आप कैटरिंग के ऑप्शन को छोड़ भी सकते हैं. ऐसा करके आप पैसों की बचत कर सकते हैं. Katra to Srinagar Vande Bharat Train क जर्नी मात्र 3 घंटे की है. ऐसे में आप खाने-पीने की चीजों को छोड़ सकते हैं और पैसों की बचत कर सकते हैं.

कटरा से श्री नगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का कैसे करें टिकट बुक

Vande Bharat Train के इस इलाके में शुरु होने से यात्रियों का समय काफी बचेगा. जो समय पहले 6 से 7 घंटे लगता था, अब वह सिर्फ 3 घंटे में पूरा हो जाएगा. यहां जाने के लिए आप वंदे भारत ट्रेन बुकिंग ऑन लाइन IRCTC अकाउंट से कर सकते हैं. वहीं, ऑफ लाइन टिकट काउंटर पर जाकर सेवा का लाभ ले सकते हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories