Vande Bharat Train: जम्मू कश्मीर समेत कई जगहों पर जमकर बर्फबारी शुरू हो गई है। इसी बीच कटरा-श्रीनगर रूट देश की सबसे चर्चित और खूबसूरत हाई स्पीड ट्रेन का अद्भुत नजारा दिखा। पहली बार बर्फबारी के बीच वंदे भारत ट्रेन कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच निकली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसका वीडियो खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। बता दें कि सुबह और दोपहर कटरा से श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत ट्रेन का संचालन जारी है। यह पहली बार है जब कोई सेमी हाई स्पीड ट्रेन बर्फबारी के बीच दौड़ी है। अब इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया मनमोहक Vande Bharat Train का वीडियो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया है। गौरतलब है कि कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर दिख रही है, साथ ही कश्मीर के कई रेलवे स्टेशनों और प्लेटफॉर्म बर्फ से कवर हो चुकी है। सफेद बर्फ के बीच वंदे भारत ट्रेन गुजर रही है जिसे देखना एक सुखद और मनमोहक अनुभव है।
The all-weather Vande Bharat ❄️
📍Kashmir pic.twitter.com/foiPIFUAei
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 23, 2026
आजादी के बाद यह पहली बार है, जब कोई सेमी हाई स्पीड ट्रेन बर्फबारी के बीच फर्राटा भर रही है। बताते चले कि कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को बाकि ट्रेनों से काफी अलग बनाया गया है। यह ट्रेन -30 डिग्री तक दौड़ सकती है। इसके अलावा ट्रेन के अंदर हीटर लगाया गया है, साथ ही वॉशरूम के अंदर गर्म पानी देने की सुविधा दी गई है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और वह कश्मीर की खूबसूरत वादियों का ट्रेन के अंदर से लुत्फ उठा सकें।
यूजर्स जमकर दे रहे है प्रतिक्रिया
बता दें कि कटरा से कश्मीर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बर्फ में फर्राटा भर रही है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इसपर एक्स यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
So now Switzerland is here in India… by the way train in snow……giving good vibes😍
— balwant singh (@bmishru) January 23, 2026
“अब स्विट्जरलैंड भारत में आ गया है। वैसे बर्फ में ट्रेन, बहुत अच्छा अनुभव दे रही है”। एक और यूजर ने लिखा कि
For the first time since train services began in the Valley even heavy snowfall couldn’t disrupt operations!
We remain indebted to you! Great job! 👏🏻— Tahir Peerzada (@TahirPeerzada_) January 23, 2026
“घाटी में रेल सेवा शुरू होने के बाद पहली बार भारी हिमपात भी परिचालन को बाधित नहीं कर सका! हम आपके आभारी रहेंगे! बहुत बढ़िया काम”! एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
Kashmir में all-weather Vande Bharat — विकास, एकता और आत्मविश्वास की रफ़्तार 🚆❄️
— Rajesh Kumar (@rajeshg_kumar) January 23, 2026
“कश्मीर में हर मौसम में वंदे भारत – विकास, एकता और एकता की रफ़्तार”। गौरतलब है कि कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन किसी गेमचेंजर से कम नहीं है। मालूम हो कि इस ट्रेन के अंदर यात्री बर्फबारी, खूबसूरत वादियों के साथ लोकल स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे।






