रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशYamuna Expressway: बुधवार से यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जाने वाले...

Yamuna Expressway: बुधवार से यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जाने वाले वाहनों पर रोक, आफत में नहीं फंसना तो चुनें ये रास्ते

Date:

Related stories

Yamuna Expressway: बुधवार से लेकर आने वाले सोमवार तक यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि ये रुट अगले 6 दिनों तक बंद रहने वाला है। ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके साथ ही ये भी बताया है कि, कौन से रास्तों को चुनकर मंजिल तक पहुंचा जा सकेगा। आपको बता दें, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के कारण ये रुट डायवर्ट किए गए हैं। क्योंकि इसका आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक होगा। बिजनेस से जुड़े इस कार्यक्रम को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए बदला Yamuna Expressway का रुट

यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जो भी माल वाहक वाहन जैसे, ट्रक, टैंकर और वैन जैसे बड़े वाहनों की आवाजाही सुबह 7 बजे से लेकर शाम 11 बजे तक बंद रही हैं। ट्रैफिक की स्थिति को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इन माल वाहक वाहनों के लिए अलीगढ़ वाला रुट दिया गया है। वहीं, जो भी बड़े वाहन कलिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से होकर गुजरते हैं।

उनका रास्ता भी बदल दिया गया है। इन रुट से जाने वाले वाहन NH 24 से लेकर 91 जाने वाले रास्ते को चुन सकते हैं। वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जाने वाले लोगों को एक्यूरेट कॉलेज तिराहा से निकलकर नासा गोलचक्कर से होकर जाना होगा। इसके साथ ही जो वाहन सूरजपुर से एलजी गोलचक्कर और शारदा गोलचक्कर जाते हैं, उन्हें नासा गोलचक्कर से होकर जाना होगा। इसलिए इन रुट में जाने से बचें।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो कब हो रहा शुरु?

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आगाज 25 सितंबर से हो रहा है। इसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित तमाम पड़े मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। इस मेले का आयोजन रोजगाज और बिजनेस के अवसर खोलने के लिए किया जा रहा है। इस ट्रेड शो में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाएगा। इससे गांव और देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories