Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! Rishi Ajay Das का Mamta Kulkarni और लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी पर...

बड़ी खबर! Rishi Ajay Das का Mamta Kulkarni और लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी पर बड़ा एक्शन; इस वजह से Kinnar Akhara से किया निष्कासित

Date:

Related stories

Mamta Kulkarni: प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां Kinnar Akhara के संस्थापक Rishi Ajay Das ने Mamta Kulkarni और लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी पर बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों को महामंडलेश्वर से हटाने का निर्देश दे दिया है। बता दें कि ऋषि अजय दास ने एक पत्र जारी करके इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि अभी हाल ही में ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी थी। हालांकि इसके बाद से ही विवाद बढ़ गया है।

Rishi Ajay Das का Mamta Kulkarni पर बड़ा एक्शन

बता दें कि Rishi Ajay Das ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी, जारी पत्र में लिखा गया है कि “आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी तथा कथित ने असैवधानिक ही नहीं अपितु सनातन धर्म व देश हित को छोड़कर Mamta Kulkarni जैसे देशद्रोह के मामले में लिप्त महिला जो की फिल्मी ग्लैमर से जुड़ी हुई है।

उसे बिना किसी धार्मिक व अखाड़े की परंपरा को मानते हुए वैराग्य की दिशा के बजाय सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि व पट्टा अभिषेक कर दिया। जिस कारण से आज मुझे बेमन से मजबूर होकर देश हित सनातन एवं समाज हित में इन्हें पद मुक्त करना पड़ रहा है”।

लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी पद से किया निष्कासित

Mamta Kulkarni के अलावा Kinnar Akhara के संस्थापक ने लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को महामंडलेश्वर के पद से निष्काषित कर दिया। गौरतलब है कि Mamta Kulkarni को ही लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने उपाधि दिलाई थी। पत्र में लिखा गया है कि “किन्नर अखाड़े के 2015-16 उज्जैन कुंभ में मेरे द्वारा नियुक्त आचार्च महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को मैं आचार्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा के पद से मुक्त करता हूं। शीध्र इन्हें लिखित सूचना दे दी जाएगी। क्योंकि जिस धर्म प्रचार-प्रसार व धार्मिक कर्मकांड के साथ ही किन्नर समाज के उत्थान इत्यादि की आवश्यकता से उनकी नियुक्त की गई थी”। गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी के उपाधि दी जानें के बाद से इस पर विवाद भी खड़ा हो गया था।

Latest stories