Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशएक देश, दो तस्वीर! UP में Ram Navami की धूम, तो Mamata...

एक देश, दो तस्वीर! UP में Ram Navami की धूम, तो Mamata Banerjee के गढ़ में उत्सव पर पाबंदी! आक्रोशित लोगों ने जमकर साधा निशाना

Date:

Related stories

Ram Navami 2025: सियासी गलियारों में रामनवमी को लेकर जारी तैयारियों की गूंज है। चौक-चौराहों पर भी 6 अप्रैल को देश भर में मनाए जाने वाले रामनवमी 2025 पर्व की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच एक भारत देश से दो तस्वीरें आ रही हैं। पहली तस्वीर है योगी आदित्यनाथ के शासन वाले UP की, जहां अयोध्या से लेकर कानपुर, संभल तक रामनवमी जुलूस की तैयारियां जोरो पर हैं। वहीं Mamata Banerjee के शासन वाले पश्चिम बंगाल में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों को Ram Navami 2025 मनाने का इजाजत नहीं मिली है। छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम से नाखुश हैं और जमकर अपना विरोध दर्ज करा रहा हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी रामनवमी से पहले एक ही देश से आए इन दो तस्वीरों की चर्चा है।

बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में Ram Navami 2025 उत्सव मनाने पर पाबंदी!

जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में रामनवमी मनाने की अनुमति नहीं दी गई है। छात्र सोमसूर्या बनर्जी ने रामनवमी 2025 उत्सव को लेकर कहा कि “28 मार्च को हमने जेयू के सामान्य छात्रों की ओर से विश्वविद्यालय को अनुमति मांगने के लिए एक पत्र प्रस्तुत किया था। आज हमें विश्वविद्यालय से एक हस्ताक्षरित प्रति मिली जिसमें कहा गया है कि वे अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि कुलपति अनुपस्थित हैं। वे इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी तरह 3 और 4 अप्रैल को एसएफआई ने एक राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया और तब भी कुलपति की अनुपस्थिति थई,, लेकिन उनके पास अनुमति थी।”

आक्रोशित छात्र का कहना है कि “विश्वविद्यालय परिसर में इफ्तार जैसी हर धार्मिक गतिविधि का आयोजन किया गया, लेकिन हममें से किसी ने इसका विरोध नहीं किया। हमने विश्वविद्यालय को सूचना दे दी है और पुलिस को एक ई-मेल भी लिखा है कि हम Ram Navami 2025 का पर्व शांतिपूर्वक मनाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि सभी छात्र संघ और प्रशासन हमारे समारोहों का सम्मान करेंगे और सहयोग करेंगे।”

वहीं बीजेपी नेता दिलीप घोष ने भी Ram Navami को लेकर ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया है। उनका कहना है कि “हमें पश्चिम बंगाल में किसी भी कार्यक्रम के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। सरकार और पुलिस हमें यहां किसी चीज की अनुमित नहीं देती। रामनवमी की शोभा यात्रा हिन्दू समुदाय के रिवाज़ों के मुताबिक़ निकाली जाएगी।” बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए हाई कोर्ट से अनुमति मिल गई है।

यूपी में अयोध्या से लेकर कानपुर, संभल तक रामनवमी 2025 की धूम!

पूर्वांचल हो या अवध का हिस्सा, यूपी में चारो ओर रामनवमी पर्व की धूम है। अयोध्या में तो श्रद्धालु अभी से उमड़ने लगे हैं। तैयारियों से जुड़ी ब्रीफिंग साझा करते हुए आईजी प्रवीण कुमार ने कहा है कि “रामनवमी पर अयोध्या में हमेशा बड़ी संख्या में लोग आते हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं भी की गई हैं। हम ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया गया है।”

वहीं कानपुर में भी Ram Navami 2025 को लेकर उत्सुक्ता जोरों पर है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र का कहना है कि “रामनवमी को लेकर विभिन्न धार्मिक नेताओं और आयोजकों के साथ बैठक की गई। उन्हें सरकार की गाइडलाइन के बारे में बताया गया है। सभी ने आश्वासन दिया है कि वे इसका पालन करेंगे। डीजे और साउंड को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया गया है। सेक्टर और जोन के हिसाब से पुलिस बल तैनात किया गया है। जुलूस को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। हम ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।” संवेदनशील माने जाने वाले संभल में भी प्रशासन Ram Navami 2025 पर्व को लेकर मुस्तैद है।

ऐसे में एक ओर यूपी है, जहां भव्य जुलूस और रामनवमी मनाने की तैयारी है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल से कुछ खबरें आ रही हैं जिसमें रामनवमी पर पाबंदी और अनुमति न मिलने का जिक्र है। दोनों को देखें तो एक देश से आ रही दो अलग-अलग तस्वीरें कई सवालों को जन्म दे रही हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिसके जवाब की प्रतिक्षा सभी को है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories