Sadhguru: देश से लेकर दुनिया तक Maha Kumbh 2025 की भव्यता और दिव्यता देख बड़े बड़े संत, बिजनेसमैन समेत दुनिया के दिग्गज लोग जमकर तारीफ कर रहे है, इसी बीच महाकुंभ 2025 में पहुंचे Sadhguru ने CM Yogi की जमकर तारीफ की, इस दौरान सद्गुरु महाकुंभ में पहुंचे जहां उन्होंने कई साधु संतों से मुलाकात की, इसके बाद वह लखनऊ गए इस दौरान उन्होने सूबे के सीएम से मुलाकात की, मालूम हो कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ इस बार बेहद खास है क्योंकि श्रद्धालुओ को रहने, खाने, पीने से लेकर सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा प्रदान की जा रही है। महज 5 दिनों में 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसे लेकर Sadhguru ने जमकर तारीफ की है। चलिए आपको बताते है कि इस बार का महाकुंभ क्यों है खास।
Maha Kumbh 2025 की भव्यता देख मोहित हुए Sadhguru
आध्यात्मिक गुरु Sadhguru ने महाकुंभ 2025 की आधुनिकता देख मोहित हो गए है। गौरतलब है कि महाकुंभ को लेकर विश्व स्तर पर तैयारियां की गई है, जो बखूबी देखी जा सकती है। सद्गुरू ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “महाकुंभ! यहां जो हो रहा है वह तर्क से परे की घटना है। एक सभ्यतागत घटना जिसे हर किसी को देखना और अनुभव करना चाहिए। चाहे आप धार्मिक हों या नहीं, आध्यात्मिक हों या नहीं, मुक्ति या बंधन चाह रहे हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक सभ्यतागत घटना के रूप में, भारत में रहना और इसे मिस करना बहुत शानदार है”!
सद्गुरु ने CM yogi से की मुलाकात
Maha Kumbh 2025 में कई आखाड़ों के संत से मुलाकात करने के बाद Sadhguru लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने CM yogi से मुलाकात की, इसी दौरान दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट हुई, सद्गुरु ने मुलाकात के बाद अपने एक्स हैंजल पर लिखा कि
“उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास की गति और पैमाने, साथ ही कुंभ में व्यवस्थाओं की गुणवत्ता और पैमाने उल्लेखनीय हैं। इस तरह का इतना बड़ा आयोजन, इतनी अच्छी तरह से आयोजित किया गया है और सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया है, वह वास्तव में सराहना का पात्र है। श्री को बधाई एवं आशीर्वाद”।
इस बार का महाकुंभ 2025 क्यों है खास?
गौरतलब है कि इस बार का Maha Kumbh 2025 बेहद खास है, जिसकी तारीफ खुद Sadhguru ने की है। सचमुच इस बार महाकुंभ इसलिए बेहद खास है क्योकि इस बार 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा श्रद्धालुओ के रहने, खाने, पीने की सभी सुविधा यहां उपलब्ध कराई गई है। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। सुरक्षा के लिहाज से भी सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं पूरे 144 साल बाद इस महाकुंभ संयोग बना है।