AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन यानि (BIEAP) जल्द प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी कर सकता है, इसके लेकर चर्चाएं तेज हो गई है, गौरतलब है कि 4 लाख से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक बोर्ड द्वारा नतीजें जारी किए जा सकते है। गौरतलब है कि घोषणा के बाद छात्र bieap.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है।
छात्र ऐसे चेक कर सकते है अपना रिजल्ट
- सबसे पहले छात्रों को bieap.apcfss.in और bie.ap.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद छात्रों को स्क्रीन पर AP Inter Results 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खिलेगा, जिसमे छात्रों को अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमे रोल नंबर, जन्म तिथि समेत अन्य जरूरी डिटेल मौजूद रहेंगी।
सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा, भविष्य के लिए छात्र उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
कब जारी हो सकता है AP Inter Results 2025?
कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आंध्र प्रदेश बोर्ड अप्रैल 13 या 14 तक जारी हो सकते है हालांकि इसे लेकर बोर्ड की तरफ से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि रिजल्ट इसी समय जारी किए जा सकते है। इसके साथ ही छात्र वेबसाइट के अलावा अपना परिणाम एसएमएस, वेबसाइट, डिजिटल लॉकर और WhatsApp की मदद से चेक कर सकते है। इसके अलावा रिजल्ट आने के बाद जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे प्रति परीक्षा 100 रुपये का भुगतान करके पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्गणना के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और शुल्क का भुगतान करके इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।