Assam Police SI Result 2025: लंबे समय से असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड ने असम पुलिस एसआई रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने भी भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे बोर्ड की आधिकारिक साइट slprbassam.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ खास स्टेप के बारे में बताएंगे जिसके थ्रू पलक झपकते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर परिणाम नजर आ जाएगा। तो आइए हम आपको Assam Police SI Result 2025 चेक करने की आसान विधि बताते हैं।
Assam Police SI Result 2025 चेक करने का आसान तरीका
सभी अभ्यर्थी असम पुलिस एसआई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं-
1- सबसे पहले SLPRB की आधिकारिक साइट slprbassam.in पर जाएं।
2- इसके बाद होमपेज पर ‘परिणाम’ टैब या अधिसूचना देखें।
3- तत्पश्चात ‘परिणाम लिंक’ पर क्लिक करें।
4- इसके बाद मांगे गए विवरण दर्ज करें।
5- विवरण दर्ज कर ‘सबमिट’ विकल्प को चुनें।
6- सबमिट विकल्प चुनते ही उम्मीदवारों का परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा। अभ्यर्थी चाहें तो Assam Police SI Result 2025 को डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
असम पुलिस एसआई रिजल्ट 2025 में सफल अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना
बता दें कि असम पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए पीएसटी और पीईटी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की पीएसटी और पीईटी परीक्षा 17 से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। असम पुलिस एसआई रिजल्ट 2025 में सफल हुए अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ अपना एडमिट कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर में पहुंचे और अग्रिम परीक्षा का हिस्सा बनें। पीएसटी और पीईटी परीक्षा संपन्न होने के बाद स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा फाइनल रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।