Bihar Board: ऐसे तमाम अभ्यर्थी जो बिहार में आयोजित होने वाली राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का हिस्सा बनने वाले हैं, उनके लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, बिहार शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत आने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इस संबंध में बड़ा इनपुट साझा किया है। Bihar Board के इस विभाग की ओर से कहा गया है कि शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आसार हैं कि अब जल्द से जल्द Bihar STET Exam 2025 के लिए शेड्यूल व अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं का ऐलान हो जाएगा। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी STET परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, वो कमर कस लें और रणभूमि में उतरने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर लें।
STET Exam 2025 को लेकर Bihar Board ने दिया बड़ा अपडेट
उत्तर भारत के बिहार राज्य में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार STET परीक्षा का हिस्सा जल्द बनेंगे। बिहार बोर्ड की शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के लिए हरी झंडी दे दी है जिसके बाद तैयारियां तेज हैं। BSEB अब कभी भी विस्तृत शेड्यूल जारी कर STET परीक्षा 2025 की आवेदन प्रक्रिया, समाप्ति तिथि, परीक्षा तिथि और अन्य संबंधित समय सीमाएं बताएगा। Bihar Board के इस विभाग द्वारा STET परीक्षा समूचे राज्य में कराई जाएगी और इसमें वो अभ्यर्थी शामि होंगे जो कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाने के लिए इच्छुक हैं। परीक्षा के बाद परिणाम जारी कर योग्यता के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा।
शिक्षा विभाग ने STET परीक्षा 2025 के आयोजन को दी मंजूरी
गौर करने वाली बात है कि इससे पूर्व 2011, 2019 और 2023 में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। ऐसे में अब 2025 में चौथी बार बिहार में STET परीक्षा का आयोजन होगा जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से मंजूरी मिल गई है। Bihar Board ने दिशा-निर्देशों जारी कर ये भी स्पष्ट किया है कि हमारा उद्देश्य नियोजन और निष्पादन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है और इस बात पर जोर देना है कि परीक्षा बिना किसी देरी के आयोजित की जानी चाहिए। ऐसे में अब बिहार शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बाद एक औपचारिकता मात्र बची है जिस पर BSEB की मुहर लगनी है और STET परीक्षा के शेड्यूल जारी होने हैं।