Home एजुकेशन & करिअर CBSE 10th 12th Result 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बीच क्या सीबीएसई कक्षा...

CBSE 10th 12th Result 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बीच क्या सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 आज जारी हो सकता है? चेक करें यहां

CBSE 10th 12th Result 2025: अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे कल यानी 7 मई 2025 को घोषित होने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं। हालांकि बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई रिजल्ट 2025 घोषणा की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

0
CBSE Class 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
CBSE Class 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CBSE 10th 12th Result 2025: आज पूरी दुनिया ऑपरेशन सिंदूर पर नजर गड़ाए हुए है। लेकिन इन सबके बीच सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने की संभावित तारीखों को लेकर अटकलों से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे कल यानी 7 मई 2025 को घोषित होने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं। हालांकि बोर्ड ने अभी तक CBSE Result 2025 घोषणा की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जबकि डिजिलॉकर के आधिकारिक एक्स हैंडल से सभी छात्रों को डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट एक्टिवेट करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा ध्यान रहे कि स्कूलों की तरफ से छात्रों के साथ जरूरी जानकारी और एक्सेस कोड शेयर किए जा चुके हैं।

CBSE Board Results 2025: 7 मई को जारी हो सकता है?

मालूम हो कि पिछले साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हुई थी और परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे। जो आमतौर पर सीबीएसई परीक्षा समाप्त होने के 41 दिन बाद रिजल्ट जारी किया जाता रहा है। ऐसे में पिछले रुझानों को देखते हुए CBSE Board Results 2025 के परिणाम 7 मई 2025 को जारी होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे CBSE Result 2025 से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए यहां नजर बनाए रखें।

CBSE 10th 12th Result 2025 डायरेक्ट लिंक

ध्यान दें कि जब भी CBSE 10th 12th Result 2025 की घोषणा की जाएगी, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत भी जारी करेगा। पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% और कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% था। वहीं, 13 मई 2024 को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित किया गया था। आइये अब जानते हैं कि रिजल्ट घोषित होने के बाद आप cbse.gov.in, cbse.nic.in और cbseresults.nic.in के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

CBSE Class 10th 12th Result 2025 ऐसे कर पाएंगे चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।

  • नए पेज पर अपने कक्षा के साथ रोल नंबर एवं पासवर्ड भरकर आगे की प्रकिया के लिए सबमिट करें।

  • छात्र CBSE Results 2025 चेक करने के साथ ही इसे स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकियों की टूटी कमर! नाम Operation Sindoor क्यों रखा गया? किसने कहा- भारतीय सेना को सलाम करता हूं? Pak सेना के प्रवक्ता का आया बयान

Exit mobile version