CBSE Board Admit Card 2026: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले महीने से एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों बोर्ड परीक्षाएँ 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। इन बोर्ड परीक्षाओं से पहले,सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट एक्टिवेट कर दिया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में एडमिट कार्ड को लेकर चर्चा बना हुआ है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के लिए एडमिड कार्ड केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही 19 जनवरी, 2026 को जारी कर दिए गए थे।
CBSE Board Admit Card 2026 कब होगा जारी?
आपको बता दें कि साल 2025 में, सीबीएसई बोर्ड ने क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 फरवरी, 2025 को जारी किए थे। पिछले ट्रेंड के आधार पर अगर बात की जाए तो, छात्र उम्मीद कर सकते हैं कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के एडमिट कार्ड 10 फरवरी, 2026 से पहले जारी कर दिए जाएँगे। हालांकि, इस बाबत सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक घोषणा का इंतजार सबको है। इस बात की कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है कि सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा प्रवेश पत्र को किस तिथि को किस समय जारी करेगा। एक बार जारी होने पर एडमिट कार्ड को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। ऐसे में इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा।
सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2026: कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?
- सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर लिंक पर क्लिक करें।
- अब छात्र अपना रोल नंबर या अन्य ज़रूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सेव कर लें।





