CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बाबत एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर बड़ी जानकारी साझा की है। जिसे जानना उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण है। जो CUET UG 2025 में शामिल हुए थे। इसे जानने से पहले जानकारी हो कि सीयूईटी यूजी 2025 की आंसर-की पहले ही जारी कर दिया गया है। जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें को ऐसे अभ्यर्थी जो सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में शामिल हुए हों, वे अब अपने संभावित नंबर ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही CUET UG Result 2025 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसे जानने के बाद अभ्यर्थियों झूम उठेंगे।
CUET UG 2025 का रिजल्ट कब होगा जारी?
आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी 2025 का फाइनल रिजल्ट चार जुलाई को जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी गई है। जिसमें National Testing Agency के एक्स पोस्ट में लिखा गया है कि, ”CUET (UG)-2025 का परिणाम 4 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा।”
इसके अलावा बता दें कि सीयूईटी यूजी 2025 का उत्तर कुंजी अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और आपत्तियां भी यहां से दर्ज कर सकते हैं। मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2025 Answer Key OUT करने के साथ ही CUET UG Result 2025 घोषित करने की तैयारी में पहले से जुटा रहा है। अब जाकर रिजल्ट जारी करने की तिथि में बता दिया गया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद, इसे CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर कैसे चेक किया जा सकता है।
CUET UG Result 2025 कैसे करें चेक?
- CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर “CUET UG Result 2025” एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिख रहा रिजल्ट चेक करें।
- अंत में रिजल्ट को डाउनलोड कर और आगे जरुरत के मुताबिक सेव करके सुरक्षित रख लें।