Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरDelhi Metropolitan Education: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने DMI ...

Delhi Metropolitan Education: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने DMI के साथ मिलकर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

Date:

Related stories

Delhi Metropolitan Education: 13 सितंबर को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन नोएडा के साइबर सेल के साथ मिलकर कॉलेज के सेमिनार हॉल में अनचाहे वाणिज्यिक संचार पर एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मीडिया, कानून और प्रबंधन के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया साथ ही जिओ, एयरटेल, बीएसएनल जैसी कंपनियों से लगभग 20 विशेष अतिथि और ट्राई के पांच अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले श्री आनंद कुमार सिंह, श्री एस.एम.के चंद्र, श्री मनीष जैन, श्री सुशील कुमार बंसल और श्री देवेश कुशवाह जैसे प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत DMI के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर रविकांत स्वामी के स्वागत भाषणों से हुई जिसके, बाद अतिथियों का औपचारिक सम्मान किया गया। ट्राई के सलाहकार श्री आनंद कुमार सिंह ने ट्राई का परिचय दिया और फिर मुख्य वक्ताओं के रूप में सलाहकार श्री मनीष जैन और 14C से सुश्री सृष्टि निशा पांडे को आमंत्रित किया। उन्होंने उच्च साइबर धोखाधड़ी और साइबर हेल्पलाइन वेबसाइट और नंबरों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में ट्राई के आनंद सिंह कुमार द्वारा डॉक्टर रविकांत स्वामी और सुश्री निशा पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन श्री आनंद कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories